डीजल टैक्सी पर प्रतिबंध दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पर्याप्त नहीं : सुनीता नारायण
नयी दिल्ली : सम-विषम फॉर्मूले के समाप्त होने और दिल्ली में डीजल टैक्सी पर प्रतिबंध लागू होने के एक दिन बाद पर्यावरणविद सुनीता नारायण का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए ये कदम पर्याप्त नहीं हैं. डीजल टैक्सी पर प्रतिबंध को लेकर सुनीता नारायण का कहना है कि उच्चतम न्यायालय […]
नयी दिल्ली : सम-विषम फॉर्मूले के समाप्त होने और दिल्ली में डीजल टैक्सी पर प्रतिबंध लागू होने के एक दिन बाद पर्यावरणविद सुनीता नारायण का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए ये कदम पर्याप्त नहीं हैं.
डीजल टैक्सी पर प्रतिबंध को लेकर सुनीता नारायण का कहना है कि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2000 में डीजल टैक्सी पर प्रतिबंध लगाया था और आदेश दिया था कि दिल्ली में सिर्फ सीएनजी टैक्सी चल सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘अब अदालत ने सिर्फ अपना पुराना आदेश दोहराया है और उसे एनसीआर तक विस्तारित किया है, जहां सीएनजी उपलब्ध है. दिल्ली एनसीआर में 70 स्टेशन लगाए गए हैं.” जहां तक सम-विषम का सवाल है, सुनीता का मानना है कि यह आपात स्थिति में उठाया जाने वाला कदम है और प्रदूषण का कोई स्थाई उपाय नहीं है. उन्होंने प्रदूषण कम करने के दीर्घकालिक उपायों पर बल दिया.