कांग्रेस का दावा, PM मोदी की दो जन्म तिथियां, मामला स्पष्ट करने को कहा
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच कांग्रेस ने आज उनकी जन्म तिथि में ‘विसंगति’ होने का आरोप लगाया. पार्टी ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा मोदी की स्नात्कोत्तर डिग्री की जानकारी साझा करने के समय पर भी सवाल उठाया. विश्वविद्यालय ने पहले जानकारी साझा करने से इनकार कर […]
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच कांग्रेस ने आज उनकी जन्म तिथि में ‘विसंगति’ होने का आरोप लगाया. पार्टी ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा मोदी की स्नात्कोत्तर डिग्री की जानकारी साझा करने के समय पर भी सवाल उठाया. विश्वविद्यालय ने पहले जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एम. एन. कॉलेज के छात्र पंजीयक (जिसमें मोदी ने प्री-साइंस (12वीं) में दाखिला लिया था) में सर नरेन्द्र मोदी की जन्म तिथि 29 अगस्त, 1949 है. उनके चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी जन्म तिथि नहीं बतायी है बल्कि अपना उम्र लिखा है. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध उनकी औपचारिक जन्म तिथि 17 सितंबर, 1950 है.’
उन्होंने स्कूल रजिस्टर की प्रति दिखायी जिसमें प्रधानमंत्री का नाम नरेन्द्रकुमार दामोदरदास मोदी, और उनकी जन्म तिथि लिखी है. गोहिल ने कहा, ‘हम जानना चाहते हैं कि अलग-अलग जन्मतिथि के पीछे कारण क्या है. उनके पासपोर्ट या पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों में उनकी जन्मतिथि क्या है? और अलग-अलग जन्मतिथि के पीछे कारण क्या है?
‘