VIDEO: उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और जम्मू के जंगलों तक आग ही आग
देहरादून : उत्तराखंड के साथ हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भी बीती रात आग लग गयी हालांकि समय रहते उसपर काबू पा लिया गया. आग इतना भयावह था कि वह ओल्ड बैरियर सिमेट्री तक जा पहुंचा. यही नहीं इलाके में लगी आग रविवार रात कसौली स्थित एक बोर्डिंग स्कूल तक जा पहुंची. प्रशासन ने सुरक्षा […]
देहरादून : उत्तराखंड के साथ हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भी बीती रात आग लग गयी हालांकि समय रहते उसपर काबू पा लिया गया. आग इतना भयावह था कि वह ओल्ड बैरियर सिमेट्री तक जा पहुंचा. यही नहीं इलाके में लगी आग रविवार रात कसौली स्थित एक बोर्डिंग स्कूल तक जा पहुंची. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को सुरक्षित स्थान पर समय रहते पहुंचाया. हिमाचल के अलावा आग ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कसौली के पाइनग्रोव स्कूल के परिसर तक आग पहुंच गई थी जिसपर काबू पा लिया गया है. वहीं,शिमला संभाग के करीब 15 स्थानों पर आग लगी हुई है.
#WATCH: Fire broke out in the forest near old barrier cemetery area in Shimla (HP) last night, now under control.https://t.co/THto4qqbNA
— ANI (@ANI) May 3, 2016
इधर, उत्तराखंड में जंगल के एक बडे हिस्से में लगी आग के कम होने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर और 10 हजार से अधिक कर्मी सोमवार को लगातार दूसरे दिन अग्निशमन अभियान में लगे रहे. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में सक्रिय आग की जगहों की संख्या तेजी से कम होकर 40 रह गई है और केंद्र ने दावा किया है कि स्थिति ‘‘नियंत्रण में है.’ पिथौरागढ और नैनीताल से तीन व्यक्तियों को चीड की सूखी पत्तियां जलाने और आग भडकाने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) एस रामास्वामी ने कहा कि राज्य में सोमवार को केवल 40 जगहों पर सक्रिय आग हैं जो कि कल 73 थी और यह एक उत्साहजनक संकेत है. यह दिखाता है कि स्थिति धीरे धीरे नियंत्रण में आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में जंगल की आग की 271 घटनाएं थीं जिसमें से 232 को बुझा दिया गया है.
इस बीच जावडेकर ने राजधानी दिल्ली में कहा कि उत्तराखंड में जंगल की आग ‘‘नियंत्रण में आ गई है’ और आग से प्रभावित स्थानों की संख्या 1200 से घटकर 60 रह गई है. पौडी में कथित तौर पर आग भडकाने के लिए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए उन राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है जिनके पास जंगल हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है. पहले 1200 से अधिक स्थानों पर आग थी। आज यह 60 स्थानों से कम है. उसे भी नियंत्रित कर लिया जाएगा.