गोविंदा ने ”राम नाईक” को हराने के लिए ली थी ”दाऊद” की मदद!

मुंबई: उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे अभिनेता गोविंदा की मुश्‍किलें बढ़ सकती है. राम नाइक ने गोविंदा पर दाऊद इब्राहिम से दोस्ती रखने का आरोप गंभीर लगाया है. उन्होंने अपनी किताब में इसका दावा करते हुए कहा है कि 2004 लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सीट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 11:51 AM

मुंबई: उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे अभिनेता गोविंदा की मुश्‍किलें बढ़ सकती है. राम नाइक ने गोविंदा पर दाऊद इब्राहिम से दोस्ती रखने का आरोप गंभीर लगाया है. उन्होंने अपनी किताब में इसका दावा करते हुए कहा है कि 2004 लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सीट से मुझे हराने के लिए गोविंदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मदद ली थी इतना ही नहीं मुझे हराने के लिए बिल्डर हिरेन ठाकुर का भी सहयोग उन्हें मिला.

राम नाइक ने कहा है कि 11 हजार वोटों से हुई हार मुझे आज भी खलती है. इधर गोविंदा ने राम नाइक के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. आपको बता दें कि गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. नाइक ने अपनी किताब ‘चरैवेति-चरैवेति’ में इन बातों का उल्लेख किया है जिसका उन्होंने 25 अप्रैल को मुंबई में विमोचन किया. यह किताब मराठी में लिखी गई है.

राम नाइक ने किताब में लिखा है कि वे तीन बार सांसद रह चुके हैं और मुंबई के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में 11 हजार वोटों से हुई हार आज भी मुझे याद है और यह हार मुझे जिंदगीभर याद रहेगी. उन्होंने लिखा है कि गोविंदा की दाऊद से दोस्ती है जिसे उन्होंने मतदाताओं को डराने के लिए उन्होंने इसे उपयोग किया.

उन्होंने चुनाव की याद ताजा करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल भी उनके खिलाफ कैंपेन चला रहा था. उस दौरान चैनल ने केवल गोविंदा की फिल्में दिखाई जा रही थी. गौरतलब है कि राम नाइक की किताब हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और गुजराती में भी अनुवाद होने वाली है. किताब के विमोचन के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version