नयी दिल्ली : बाबा रामदेव के पतंजलि फूड पार्क को सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया कराने की बात स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की संख्या को मौजूदा एक लाख 45 हजार से बढाकर दो लाख करने जा रही है तथा इस समय निजी संस्थानों से सीआईएसएफ की सुरक्षा वापस लेने के संबंध में सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि सीआईएसएफ की अनुमोदित संख्या एक लाख 45 हजार है और अब सरकार इसे दो लाख करने जा रही है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए कैबिनेट नोट भी तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड, हरिद्वार सहित ओडिशा में टाटा स्टील कलिंगा नगर को तथा कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड, टुंडा, मुंदरा गुजरात को सीआईएसएफ सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है. रिजीजू ने बताया कि इस समय निजी संस्थानों से सीआईएसएफ की सुरक्षा वापस लेने के संबंध में सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
रिजीजू ने यह भी बताया कि सीआईएसएफ की चार अतिरिक्त बटालियन पहले ही तैयार की जा चुकी हैं. निजी सुरक्षा एजेंसियों के संबंध में किये गये सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार इन पर भी ध्यान दे रही है और इसके संबंध में कुछ समय पहले एक विधेयक भी पारित किया गया था. उन्होंने साथ ही बताया कि सरकार निजी सुरक्षा एजेंसियों के संबंध में जिस भी मदद की दरकार इस क्षेत्र को हो, वह करने को तैयार है.
सीआईएसएफ सुरक्षा के संबंध में मंत्री ने बताया कि खतरे की आशंका और आंतरिक सुरक्षा संबंधी अपेक्षाओं के आधार पर सार्वजनिक और निजी संस्थानों को सुरक्षा प्रदान की जाती है. उन्होंने साथ ही बताया कि यदि सीआईएसएफ को निजी संस्थानों में तैनात किया जाता है तो आमतौर पर तैनाती की लागत संबंधित संस्थान द्वारा वहन की जाती है.