साधु की हत्या, साथ रहने वाली महिला बेहोश मिली

बिजनौर : गांव के बाहर रह रहे साधु की हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथ रह रही महिला बेहोश पडी मिली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला शामली के थाना कांधला के गांव भनेडा का रहने वाला 55 वर्षीय साधु सत्यवीर बिजनौर के गांव सालमाबाद के मन्दिर पर रहता था. कुछ दिन से उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 3:56 PM

बिजनौर : गांव के बाहर रह रहे साधु की हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथ रह रही महिला बेहोश पडी मिली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला शामली के थाना कांधला के गांव भनेडा का रहने वाला 55 वर्षीय साधु सत्यवीर बिजनौर के गांव सालमाबाद के मन्दिर पर रहता था. कुछ दिन से उसके साथ इलाहबाद की फूलवती भी रह रही थी. सोमवार को साधू महिला के साथ गांव के बाहर बने मठ पर रहने चला गया.

आज सुबह जब गांव के कुछ लोग वहां गये तो साधू मरा पडा था तथा फूलवती बेहोश पडी मिली थी. पुलिस को सूचना मिलने पर महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया और साधू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस के अनुसार साधु के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है.

महिला के अनुसार दो लोगों ने आकर साधु की हत्या की है. पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रूप से कुछ असंतुलित लग रही है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार महिला लगभग आठ माह की गर्भवती है.

Next Article

Exit mobile version