अगस्तावेस्टलैंड सौदा: डील के राज से उठेगा पर्दा, संसद में आज तथ्यों को रखेंगे रक्षा मंत्री
नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज संसद में दस्तावेजों के साथ विस्तृत ब्यौरा पेश करेंगे. आज इस मामले में राज्यसभा में चर्चा होनी है. चर्चा के पहले आज सबह 10 बजे कांग्रेस नेताओं की बैठक जनपथ में होनी है जहां राज्यसभा की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. चर्चा […]
नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज संसद में दस्तावेजों के साथ विस्तृत ब्यौरा पेश करेंगे. आज इस मामले में राज्यसभा में चर्चा होनी है. चर्चा के पहले आज सबह 10 बजे कांग्रेस नेताओं की बैठक जनपथ में होनी है जहां राज्यसभा की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. चर्चा के दौरान कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में एके एंटनी आनंद शर्मा और एएम सिंघवी बोलेंगे.
रक्षा मंत्री राज्यसभा में रखेंगे विस्तृत ब्यौरा और तथ्य
आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री कह चुके हैं कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि अगस्तावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में किसने कथित रिश्वत प्राप्त की. मैं संसद के समक्ष 4 मई को हेलीकॉप्टर सौदे के बारे में विस्तृत ब्यौरा और तथ्यों को रखूंगा. मैं विस्तृत घटनाक्रम रखूंगा जिसमें बताऊंगा कि किस तरह और कैसे कंपनी के मुताबिक नियमों और प्रावधानों में ढील दी गई. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को रिश्वत मिली वे अपने उपर अभियोजन चलाने के लिए सबूत नहीं छोडेंगे लेकिन हमें इसे साबित करना है (कि रिश्वत ली गई).
कंपनी के खिलाफ 2014 तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें हर चीज साबित करनी है. चूंकि मामले को संसद के समक्ष रखा जाएगा इसलिए मैं मीडिया को विस्तार से जानकारी नहीं दूंगा. पर्रिकर ने पूछा कि कंपनी के खिलाफ 2014 तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? तत्कालीन यूपीए सरकार ने कंपनी को काली सूची में क्यों नहीं डाला? उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि संप्रग सरकार के आदेश को दिखाएं कि अगस्तावेस्टलैंड कंपनी को काली सूची में डाला गया. पहले उन्हें जवाब देने दीजिए कि उसे क्यों नहीं प्रतिबंधित किया गया. हमारी सरकार (राजग) के समय में इसे प्रतिबंधित किया गया.
क्या कहना है कांग्रेस का
वहीं दूसरी ओर, मामले में कांग्रेस कह चुकी है कि यह एक झूठा प्रचार है जिसके माध्यम से कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ राज्यों में चुनाव चल रहे हैं जबकि कुछ राज्यों में चुनाव होने हैं इसलिए कांग्रेस को बदनाम करके भाजपा इसका लाभ लेने का प्रयास कर रही है. उनके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रमाण नहीं है जिससे यह साबित किया जा सके कि मामले में कांग्रेस नेताओं का हाथ है.
कांग्रेस नेताओं पर आरोप
आपको बता दें कि अगस्तावेस्टलैंड के प्रमुख ग्यूसेप ओरसी को दोषी ठहराने वाली इटली की अदालत ने कथित रूप से यह बताया था कि फर्म ने किस प्रकार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को 3600 करोड़ रुपये का सौदा करने के लिए रिश्वत दी थी. मामले में बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम आया जिसके बाद उन्होंने कहा कि हर वक्त मेरा नाम घसीटा जाता है लेकिन मैं इससे खुश हूं.