नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस महीने के आखिर में सउदी अरब की यात्रा पर जाएंगे और वह वहां अपने समकक्ष सउद अल-फैजल के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
खुर्शीद 25-26 मई को सउदी अरब की यात्रा करेंगे और यह उनकी पहली सउदी यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार खुर्शीद सउदी अरब के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और वह दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक शाह अब्दुल्ला के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निजी पत्र लेकर जाएंगे.