हेलीकॉप्टर डील को लेकर राज्यसभा मे घमासान, स्वामी ने दिखाये तीखे तेवर
7:35 PMऐसा प्रतीत होता है कि कोई ‘‘अदृश्य हाथ’ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई या निष्क्रियता का मार्गदर्शन कर रहा था : रक्षा मंत्री’ 7:21 PM :भारत द्वारा खरीदे गये हेलीकाप्टर का परीक्षण नहीं हुआ था बल्कि अन्य पर हुआ था क्योंकि वह उस समय विकास की अवस्था में था : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर […]
7:35 PMऐसा प्रतीत होता है कि कोई ‘‘अदृश्य हाथ’ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई या निष्क्रियता का मार्गदर्शन कर रहा था : रक्षा मंत्री’
7:21 PM :भारत द्वारा खरीदे गये हेलीकाप्टर का परीक्षण नहीं हुआ था बल्कि अन्य पर हुआ था क्योंकि वह उस समय विकास की अवस्था में था : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
6:44 PM : ऱक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सौदे में एक ही वेंडर का नाम क्यों ? देश जानना चाहता है कि इस भ्रष्टाचार में कौन शामिल था, किसने समर्थन किया और किसे फायदा हुआ, हम इस जाने नहीं दे सकते
6:14 PM पूर्व रक्षा मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने कहा, हेलीकॉप्टर के उड़ान की ऊंचाई एनडीए सरकार के समय बदली गयी थी. मीडिया में कथित तौर पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई की. अगर सरकार को लगता है कि भ्रष्टाचार हुआ है तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
5: 27 PM: हम जानते है कि सरकार की एजेंडा क्या है ? हमने तय किया है कि हम इस बेबुनियाद आरोप के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे : आनंद शर्मा
5:26 PM : सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर आनंद शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला , ‘यह जो तोहफा आपने पेश किया है, यह आपको भी नुकसान पहुंचाएगा, इंतजार कीजिए.’
5:25 PM :कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा हमारे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है और हमारा नाम बदनाम किया जा रहा है.
5:15 PM स्वामी के AP नाम लेने पर राज्यसभा में हंगामा. सुब्रमण्यम स्वामी ने अहमद पटेल का नाम लिये बिना AP को राजनीतिक सचिव बताया.
4:14 PM छह गुना ज्यादा दाम पर डील की गयी, जिसकी अनुमति तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने दी थी: स्वामी
4:13 PM भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जो आरोप लगाये जा रहे हैं वो सिर्फ कल्पना पर अधारित नहीं है. तत्कालीन यूपीए सरकार ने इन तथ्यों को स्वीकारा है.सीमा पर वीवीआईपी मूमेंट के दौरान अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले हेलीकॉप्टर की जरूरत थी. ऊंचाई अधिक होने से रॉकेट से हमले होने की संभावना कम हो जाती है लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान की ऊंचाई में कमी का प्रवाधान यूपीए सरकार ने किया.
3:50 PM सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच होनी चाहिए : मायावती
3:40 PM देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है,. सरकार दो साल पहले आयी थी पहले जांच हो जाती तब सदन में चर्चा करनी चाहिए : मायावती
2:54 PM देश में बहुत समस्याएं है किसान सूखे से मर रहे हैं लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इन सब मुद्दों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए : शरद यादव
2:53 PM शरद यादव ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा , ‘ये डिफेंस मिनिस्टर हैं… जल्दी, जल्दी खड़े हो रहे थे, क्यों खड़े हो रहे हैं आप… क्या बोलोगे… आप बिल्कुल नहीं बोल पाओगे… यानी कुछ है नहीं… हाथ खाली हैं… तारीखें बताएंगे जैसे तारीखें ये बता रहे थे… कुछ तारीखें आप बता दोगे.
2:52 PM शरद यादव ने कहा – आप संसद चलने क्यों नहीं करने दे रहे हैं. अगर सारी एजेंसी आपके हाथ में है तो जांच क्यों नही करते. इस तरह के बयानबाजी बंद होने चाहिए. झूठे आरोप लगाकर गुमराह नहीं करना चाहिए. एक राजनेता की साख बहुत लंबे समय बाद बनती है.
2:51 PM सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से सैनिकों का मनोबल कमजोर होता है. भाजपा सरकार 2014 में आई और अब ये मामला उछाल रही है, अगर कुछ गड़बड़ी है तो जांच करनी चाहिए.
2:50 PM’अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्य सभा में कहा कि अगुस्टा डील में गड़बड़ी का पता चलते ही यूपीए सरकार ने तुरंत कार्रवाई की. उस समय के रक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रथम दृष्ट्या कुछ गड़बड़ी लग रहा है. उन्होंने कहा कि बोगस’ कंपनी को 2015 के बेंगलुरू एयरो डिस्पले में आमंत्रित किया गया था.
02 : 40 PM :कांग्रेस सांसद एएम सिंघवी ने कहा कि सत्तारुढ दल मामले में ऐसे व्यक्ति का नाम लाना चाहती है जिसका इससे नाता नहीं है.उन्होंने कहा कि हमें मामले को समझने की जरुरत है मामले में सनसनी फैलाने की जरुरत नहीं है.हमें इतालवी कोर्ट के निर्णय की विकृतियों पर भरोसा करना चाहिए क्या?कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में इटली के कोर्ट के फैसले का गलत अर्थ निकाला गया.
Here is an insecure ruling party trying to foist a charge of corruption on persons unconnected: AM Singhvi, Congress in RS
Here is an insecure ruling party trying to foist a charge of corruption on persons unconnected: AM Singhvi, Congress in RS
— ANI (@ANI) May 4, 2016
02: 30 PM :भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि यूपीए सरकार ने हेलिकॉप्टर एडब्ल्यू-101 को खरीदने की शुरुआत में योजना बनाई थी लेकिन बाद में इस योजना बदल दी गई.मामले में नए तथ्य सामने आए हैं. इटली के कोर्ट ने घूस देने वालों को सजा दी है. इस मामले में घूस देने वालों पर यूपीए सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की, कांग्रेस को यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में जिसने भी घूस खाया है सबको सजा मिले.
02: 20 PM :कैग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए यादव ने कहा कि सौदे में कई बदलाव किए गए और कंपनी को फायदा पहुंचाया गया.उन्होंने कहा कि इस सौदे में तत्कालीन पीएम और रक्षा मंत्री की बातों की अवहेलना की गई.भूपेंद्र यादव ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अंधा बांटे रेवड़ी अपनों अपनों को दे. यादव ने अगस्तावेस्टलैंड घूसकांड पर चर्चा शुरू करते हुए कहा कि मामला सेना से जुड़ा होने के कारण यह बेहद गंभीर मामला है.
02: 15 PM : भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने चर्चा की शुरूआत की और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के आरंभिक दिनों को याद किया. उन्होंने मामले में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम का भी उल्लेख किया.यादव ने सौदे के दौरान किए गए बदलाव की जानकारी सदन को दी.उन्होंने कैग की रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया.
This matter started in 2002, just wanted to inform the house the chronological order of events in the matter, without any comments: Parrikar
This matter started in 2002, just wanted to inform the house the chronological order of events in the matter, without any comments: Parrikar
— ANI (@ANI) May 4, 2016
02 : 10 PM :रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सिलसिलेवार तरीके से बताना चाहते थे कि मामले में क्या हुआ लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया कि 2002 में मामला शुरू हुआ…… विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया.
02: 00 PM :राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे पर चर्चा शुरू हो चुकी है. चर्चा के पहले रक्षा मंत्री के बोलने का विरोध हो रहा है.सरकार चाह रही है कि रक्षा मंत्री पहले बोलें.
01 : 15 AM :लोकसभा में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने केरल रेप केस का मामला उठाया है. मामले पर संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि हम इस संबंध में गृहमंत्री से बात करेंगे और राज्य सरकार से रिपोर्ट की मांग करेंगे. इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
BJP Meenakshi Lekhi talks about law student rape and murder case in Kerala, in the Lok Sabha.
BJP Meenakshi Lekhi talks about law student rape and murder case in Kerala, in the Lok Sabha.
— ANI (@ANI) May 4, 2016
Will convey to Home Minister to take report from the State Govt, this issue shouldnt be made political: Venkaiah Naidu on Kerala rape case
Will convey to Home Minister to take report from the State Govt, this issue shouldnt be made political: Venkaiah Naidu on Kerala rape case
— ANI (@ANI) May 4, 2016
01: 05 PM :राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित.
12 :55 PM :राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आतंकी संगठन आइएसआइएस का खतरा नहीं है. यहां के मुस्लिम देशभक्त हैं.
No alarming situation in the nation relating to ISIS as of now. India’s Muslim community is commited to life values of nation: HM in RS
No alarming situation in the nation relating to ISIS as of now. India's Muslim community is commited to life values of nation: HM in RS
— ANI (@ANI) May 4, 2016
12 : 45 PM :राज्यसभा आचार समिति के अध्यक्षत कर्ण सिंह ने कहा कि सदन में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि विजय माल्या को राज्यसभा से निष्कासित किया जाना चाहिए. हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जब चीजें इस तरह से गलत होती हैं, संसद खुद अपने सदस्य के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है.
12 : 30 PM :राहुल गांधी की दुकान का मुद्दा संसद में उठा.संसद में किरीट सोमैया ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. ताजा आरोप में सोमैया ने गुड़ंगाव के मेट्रोपोलिटन मॉल में राहुल के नाम दुकान पर सवाल उठाया है.
Kirit Somaiya raises Emaar MGF issue in LS, demands Rahul Gandhi to come clean on the issue.
Kirit Somaiya raises Emaar MGF issue in LS, demands Rahul Gandhi to come clean on the issue.
— ANI (@ANI) May 4, 2016
12 : 15 PM :राज्यसभा की एथिक्स कमिटी ने विजय माल्या को तत्काल निष्कासित किए जाने की अनुशंसा की है.
12 : 10 AM :सदानंद गौड़ा के अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर मंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं और सदन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है, तब वे सदन के बाहर क्या जवाब देंगे?कांग्रेस के राज्यसभा में अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया.कांग्रेस ने अगस्तावेस्टलैंड मामले पर चर्चा के दौरान सांसदों को सदन में रहने को कहा.
12: 02 AM :अगस्तावेस्टलैंड के मुद्दे पर आज दोपहर दो बजे से राज्यसभा मेंचर्चा होगी. इसपर जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया गया कि भाजपा की ओर से और आरोप लगाए जायेंगे तो इसका उन्होंने बहुत ही नरमी से जवाब दिया ‘मोस्ट वेलकम’
11: 54 AM :केरल में दलित महिला के साथ रेप के बाद की गई हत्या पर राज्यसभा में हुई चर्चा. सदन ने घटना की निंदा की.
11 : 35 AM : राज्यसभा और लोकसभा में उठा केरल में दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला.
11 : 30 AM :बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी केरल में लॉ स्टूडेंट के साथ हुए रेप के मामले को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाएंगी.
10 : 25 AM:आज राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड के मुद्दे पर चर्चा होगी. रक्षा मंत्री बयान जारी करेंगे.