जानें, एक पाकिस्तानी महिला के लेख पर वहां क्यों मचा है हंगामा
नयी : पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां अभी भी महिलाओं को अपनी इच्छा से जीने का अधिकार ही नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए कनाडा में रहनेवाली एक पाकिस्तानी महिला जेहरा हैदर ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा है. पाकिस्तानी महिला ने एक अंग्रेजी वेबसाइट में लिखे लेख […]
नयी : पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां अभी भी महिलाओं को अपनी इच्छा से जीने का अधिकार ही नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए कनाडा में रहनेवाली एक पाकिस्तानी महिला जेहरा हैदर ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा है. पाकिस्तानी महिला ने एक अंग्रेजी वेबसाइट में लिखे लेख में अपने कुछ अनुभवों को शेयर किया है.
My piece on sex culture in Pakistan via @VICE: https://t.co/Qji4lc74Xl
— Zahra Haider (@zarahaider) April 27, 2016
उनके इस लेख पर पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है. लेख में जेहरा ने पाकिस्तान में विवाह से पूर्व सेक्स संबंधों का उल्लेख किया है. उनके लेख पर पाकिस्तान में कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. अधिकतर लोग जेहरा के लेख पर आपत्ति जताते हुए उसकी आलोचना कर रहे हैं.
उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि पाकिस्तान में गर्भपात हराम है, इसलिए लोग विवाह से पहले सेक्स करने के दौरान अत्यधिक गर्भनिरोधक दवा का इस्तेमाल करते हैं. जेहरा के इस लेख के बाद से पाकिस्तान में उनके विरोधियों की संख्या काफी बढ़ गयी है.