जानें, एक पाकिस्तानी महिला के लेख पर वहां क्यों मचा है हंगामा

नयी : पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां अभी भी महिलाओं को अपनी इच्छा से जीने का अधिकार ही नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए कनाडा में रहनेवाली एक पाकिस्तानी महिला जेहरा हैदर ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा है. पाकिस्तानी महिला ने एक अंग्रेजी वेबसाइट में लिखे लेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 1:45 PM

नयी : पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां अभी भी महिलाओं को अपनी इच्छा से जीने का अधिकार ही नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए कनाडा में रहनेवाली एक पाकिस्तानी महिला जेहरा हैदर ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा है. पाकिस्तानी महिला ने एक अंग्रेजी वेबसाइट में लिखे लेख में अपने कुछ अनुभवों को शेयर किया है.

उनके इस लेख पर पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है. लेख में जेहरा ने पाकिस्तान में विवाह से पूर्व सेक्स संबंधों का उल्लेख किया है. उनके लेख पर पाकिस्तान में कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. अधिकतर लोग जेहरा के लेख पर आपत्ति जताते हुए उसकी आलोचना कर रहे हैं.

जेहरा ने अपने लेख में पाकिस्तान को एक ऐसा कट्टरपंथी देश बताया है, जहां के लोग पोर्न देखने में तो आगे हैं लेकिन यहां अभी भी सेक्स एक ‘टैबू सब्जेक्ट’ है, जिस पर लोग खुलकर बात नहीं करते. यहां लोगों को शादी से पहले सेक्स की आजादी नहीं है. ऐसा करने वालों को यहां सजा दी जाती है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक के समय से इसकी शुरुआत हुई. यहां विवाह पूर्व सेक्स करने वाली महिला को पत्थरों से मारकर मौत की सजा दी जाती है.

उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि पाकिस्तान में गर्भपात हराम है, इसलिए लोग विवाह से पहले सेक्स करने के दौरान अत्यधिक गर्भनिरोधक दवा का इस्तेमाल करते हैं. जेहरा के इस लेख के बाद से पाकिस्तान में उनके विरोधियों की संख्या काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version