अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा : जब सोनिया गांधी ने भाजपा से कहा- ”मोस्ट वेलकम”
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे पर चर्चा होनी है. इसे लेकर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू से मुलाकात की वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने व्हिप जारी करके अपने सांसदों को राज्यसभा में उपस्थित रहने को कहा है. खबरों की माने तो सुब्रमण्यम स्वामी चर्चा […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे पर चर्चा होनी है. इसे लेकर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू से मुलाकात की वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने व्हिप जारी करके अपने सांसदों को राज्यसभा में उपस्थित रहने को कहा है. खबरों की माने तो सुब्रमण्यम स्वामी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं और उन्हें ऐसे निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान सोनिया गांधी का नाम नहीं लें. मोदी और स्वामी की आज इस बाबत मुलाकात होने की भी खबर है.
इस मामले को लेकर आज जब सोनिया गांधी से पूछा गया कि राज्यसभा में भाजपा और आरोप लगाने का मन बना रही है तो उन्होंने कहा है कि हम भाजपा के आरोपों का मोस्ट वेलकम करते हैं.
किरीट सोमैया का राहुल पर हमला
आज लोकसभा में भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने एस्सार एमजीएफ और हेलिकॉप्टर डील का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. किरीट ने कहा कि 2010 में सोनिया-राहुल गांधी ने मिलकर इस कृत्य को किया है. उन्होंने कहा कि पहले सुना था जीजाजी (राबर्ट वाड्रा) ऐसा करते हैं, ऐसा धंधा अब ये भी करने लगे. संसद में किरीट सोमैया ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. ताजा आरोप में सोमैया ने गुड़ंगाव के मेट्रोपोलिटन मॉल में राहुल के नाम दुकान पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राहुल बताएं कि दुकानें कब खरीदीं और किसे बेची?
हंगामा है क्यों बरपा..
मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स ने सोमवार को दिए फैसले में माना कि इस हेलिकॉप्टर डील में भ्रष्टाचार हुआ और इसमें भारतीय वायुसेना के पूर्व चीफ एसपी. त्यागी भी शामिल थे. त्यागी से सीबीआइ आज भी पूछताछ कर रही है. मामले में आरोप है कि 90 से 225 करोड़ रुपये की रिश्वत भारतीय अफसरों को दी गई. कोर्ट सुनवाई करते हुए चार बार ‘सिग्नोरा’ (सोनिया) गांधी और दो बार मनमोहन सिंह का उल्लेख किया है. यही कारण है कि कांग्रेस भाजपा के निशाने पर है.