गायत्री परिवार के संचालक डॉ. प्रणव पंड्या राज्यसभा के लिए मनोनीत
नयी दिल्ली : गायत्री परिवार के संचालक डॉ. प्रणव पंड्या को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पेशे से डॉक्टर पंड्या धार्मिक व अध्यात्मिक संगठन गायत्री परिवार से जुड़े हुए है. गौरतलब है कि गायत्री परिवार के देश भर में करोड़ों अनुयायी हैं. विदेशों में भी इसकी हजारों शाखाएं हैं. केंद्र सरकार इससे पहले […]
नयी दिल्ली : गायत्री परिवार के संचालक डॉ. प्रणव पंड्या को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पेशे से डॉक्टर पंड्या धार्मिक व अध्यात्मिक संगठन गायत्री परिवार से जुड़े हुए है. गौरतलब है कि गायत्री परिवार के देश भर में करोड़ों अनुयायी हैं. विदेशों में भी इसकी हजारों शाखाएं हैं. केंद्र सरकार इससे पहले छह हस्तियों को राज्यसभा में मनोनीत कर चुकी है. हालांकि यह नाम चौंकाने वाला है क्योंकि इससे पहले कई बड़ी हस्तियों का नाम राज्यसभा के लिए चल रहा था.
मनोनयन ने तमाम बड़े नामों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. डा पंड्या का प्रधानमंत्री से बेहद करीबी रिश्ते है.