गढवा से रायपुर जा रही बस पुल से नीचे गिरी, 17 की मौत
रांची/रायपुर : छत्तीसगढ के बलरामपुर जिले में बीती रात एक यात्री बस पुल से नीचे गिर गई जिसमें 17 लोगों के मौत की खबर है. इस हादसे में 53 अन्य यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के […]
रांची/रायपुर : छत्तीसगढ के बलरामपुर जिले में बीती रात एक यात्री बस पुल से नीचे गिर गई जिसमें 17 लोगों के मौत की खबर है. इस हादसे में 53 अन्य यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के संबंध में बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दलधोवा घाट के करीब यात्री बस सूखा नाले पर बने पुल से नीचे गिर गई जिसमें 17 यात्रियों की मौत हो गई है.
17 people killed & several injured after a bus fell off a bridge in Chhattisgarh's Balrampur district last night. pic.twitter.com/J02D0zTscm
— ANI (@ANI) May 5, 2016
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक निजी यात्री बस पडोसी राज्य झारखंड के गढवा से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुई थी. बस जब बलरामपुर जिला मुख्यालय से निकल कर रायपुर की ओर आ रही थी तब दलधोवा घाट के करीब बस के सामने एक मोटरसाइकिल सवार आ गया. मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पुल से नीचे गिर गई. घायलों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि पुल से गिरने के दौरान बस करीब तीन बार पलटी जिससे यात्रियों को ज्यादा चोटें आई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को वहां से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रुप से घायल यात्रियों को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं अन्य 37 यात्रियों को बलरामपुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.