”कुमार” के नशा-मुक्ति तराने से जगा पंजाब फतह का ”विश्वास”
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव को लेकर कमर कस ली है. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव के पहले वहां अपने कदम जमाने पर हैं वहीं पार्टी के मुखर नेता और कवि कुमार विश्वास ने गाने के माध्यम से लोगों को जागरुक करने और सरकार की खमियां बताने की ठान […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव को लेकर कमर कस ली है. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव के पहले वहां अपने कदम जमाने पर हैं वहीं पार्टी के मुखर नेता और कवि कुमार विश्वास ने गाने के माध्यम से लोगों को जागरुक करने और सरकार की खमियां बताने की ठान ली है.कुमार विश्वास ने पंजाब के युवकों में बढती मादक पदार्थों की लत पर एक गाना तैयार किया है, जिसमें राज्य की राजनीति की नब्ज पकडने की कोशिश की गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कुमार विश्वास ने ‘बादल’ और ‘सरकार’ जैसे शब्दों के साथ यह पंजाबी गाना लिखा है और उसका संगीत तैयार किया है. इसमें राज्य की समसामयिक राजनीति को निशाना बनाया गया है.
विश्वास ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘‘यह कडा प्रहार करने वाला गाना है जो समसामयिक राजनीति और उसके बिचौलियों को भी निशाना बनाता है. इसके खिलाफ बदला लेने का काम शुरु भी हो गया है. ‘ हालांकि उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या उनके गाने में ‘बादल’ शब्द का तात्पर्य पंजाब में सत्तारुढ बादल से है. उन्होंने कहा कि अर्थ निकालना श्रोता पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि आठ मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे जारी करेंगे और वह मादक पदार्थ के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत होगी. इसे हर गांव तक ले जाया जाएगा. गाने में एक छोटी लडकी मादक पदार्थों और शराब से छुटकारे की अपील करती है. वरिष्ठ आप नेता विश्वास ने दावा किया कि उनकी पार्टी ही पंजाब में सरकार बनाने जा रही है.