25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड पर चर्चा : PM MODI ने कहा- ”वाह” यह मनोहर पर्रिकर का ”Best Speeche”

नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सदन में मामले पर जवाब देने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश हैं. उन्होंने आज सुबह ट्वीट करके कहा कि कल रक्षा मंत्री ने […]

नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सदन में मामले पर जवाब देने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश हैं. उन्होंने आज सुबह ट्वीट करके कहा कि कल रक्षा मंत्री ने जो राज्यसभा में बयान दिया वह बेस्ट स्पीच था. मोदी ने कहा कि यह एक अच्छी संसदीय परंपराओं को प्रदर्शित करने जैसा है. आपको बता दें कि बुधवार को चर्चा के जवाब में रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था. सरकार जांच करायेगी कि रिश्वत किसे दी गयी. बचाव में आयी कांग्रेस ने कहा कि जांच तो यूपीए सरकार ने करायी थी.

विवादास्पद अगस्ता वेस्टलैंड सौदे को लेकर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था. देश जानना चाहता है कि इस भ्रष्टाचार में कौन शामिल था. किसने समर्थन किया और किसे फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि मौजूदा जांच उन पर केंद्रित होगी, जिनका नाम इटली की अदालत के फैसले में आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अदृश्य हाथ’ ने पूर्व में इस मामले की जांच को रोका. रक्षा मंत्री ने बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे पर राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब में यह बातें कहीं.

चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार हुई. रक्षा मंत्री के लिखित भाषण पर विपक्ष ने आपत्ति जतायी. सरकार ने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की विपक्षी दलों की मांग को खारिज कर दिया. इस पर बाद में कांग्रेस व जदयू के सदस्य सदन से उठ कर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें