पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी मुखर्जी को लिखा प्रेम पत्र, दुआ की रोमियो-जूलियट की तरह हम फिर मिलेंगे
मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पूर्व मीडिया हस्ती पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभिायोजन ने अपनी दलीलें दीं. विशेष लोक अभियोजक भरत बादामी और कविता पाटिल ने दलील दी कि अभी जांच जारी है और सीबीआई अदालत के समक्ष मामले से संबंधित और भी दस्तावेज रखेगी. […]
मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पूर्व मीडिया हस्ती पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभिायोजन ने अपनी दलीलें दीं. विशेष लोक अभियोजक भरत बादामी और कविता पाटिल ने दलील दी कि अभी जांच जारी है और सीबीआई अदालत के समक्ष मामले से संबंधित और भी दस्तावेज रखेगी. बादामी ने कहा कि यद्यपि पीटर ब्रिटेन में (अप्रैल 2012 में जब हत्या हुई) थे , लेकिन वह इंद्राणी (अपनी पत्नी एवं प्रमुख आरोपी) के नियमित संपर्क में थे, इसलिए उन्हें जमानत ना दी जाये.
इधर टाइम्स अॅाफ इंडिया में एक खबर छपी है कि जेल में बंद पीटर मुखर्जी ने अपनी पत्नी और शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को उसके जन्मदिन पर एक पत्र लिखा है. यह पत्र 3 जनवरी को लिखा गया था. पीटर ने पत्र की शुरुआत में लिखा है कि मैं प्रार्थना करूंगा कि तुम जल्दी ही खुद को निर्दोष साबित कर दो और एक अच्छी जिंदगी जियो.
टाइम्स अॅाफ इंडिया ने पीटर मुखर्जी खत का सार भी प्रकाशित किया है, जिसमें पीटर ने अपने प्रेम का इजहार तो किया ही है इंद्राणी के प्रति उसकी भावुकता भी झलकती है. उन्होंने पत्र में इंद्राणी को मुमु कहकर संबोधित किया है. साथ यह भी लिखा है कि हम हमेशा तुम्हारा जन्मदिन साथ सेलिब्रेट करते थे, खैर इस खास दिन को हम फिर सेलिब्रेट करेंगे , जब हम साथ होंगे. उन्होंने पत्र में लिखा है कि हम एक बार फिर रोमियो और जूलियट की तरह मिलेंगे, चाहे कोर्ट में या फिर घर पर.
पीटर ने लिखा है मेरा यह खत तुम्हें छोटी सी ही सही लेकिन खुशी देगा. उन्होंने अपने प्रेम का इजहार बिग हग और चुंबन के साथ करते हुए अपने पत्र को समाप्त किया. अंत में लिखा तुम्हारा. पीटर.