नयी दिल्ली : दिल्ली से बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में से एक साजिद के बारे में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप भी ‘चौंक’ जायेंगे. करीब दो साल पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बना साजिद वास्तव में डांसर बनना चाहता था लेकिन वह कुछ ऐसे लोगों के चक्कर में पड़ गया कि उसने डांस छोड़कर एक अलग राह चुन ली. पुलिस साजिद को मुख्य संदिग्ध मान रही है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार साजिद डांसर बनना चाहता था जिसके लिए उसने दो रियलिटी शो में ऑडिशन भी दिए थे और एक बार मुंबई भी गया था. ऑडिशन में सलेक्शन न होने के बाद वह जैश ए मोहम्मद की विचारधारा की ओर आकर्षित हो गया.
डांस करते करते…
साजिद की माने तो डांस करते-करते उसकी मुलाकात एक मौलाना से हुई जिसने उसके हृदय में आतंक का जहर बोया. मौलाना ने उसे कुछ वेबसाइट्स के नाम बताए जिसे उसने सर्च किया. उसमें ऐसे कंटेंट थे जिसने उसे आतंक की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया. वेबसाइट्स देखने के चक्कर में उसका ज्यादातर वक्त सायबर कैफेज में बीतता था. साजिद के अनुसार जिन वेबसाइट्स के नाम मौलाना ने बताए थे, उन पर भड़काउ कंटेंट मौजूद रहता था जिसकी जाल में वह फंस गया और कुछ ही महीनों में कट्टरपंथी बन गया. हृदय पर्रिवर्तन होने के बाद वह सिर्फ जिहाद पर फोकस करने लगा था.
वेबसाइट से जब मिला जवाब
साजिद के अनुसार उसने एक वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डाला और कहा कि उसे जिहाद में शामिल होना है. काफी लंबे वक्त तक इंतजार करने के बाद उसे जवाब मिला. साजिद से कहा गया कि वह अपनी जैसी सोच वाले लोगों का संगठन बनाए और लोगों को जिहाद से जोड़े. साजिद ने ऐसा करना शुरू किया और उसकी मुलाकात देवबंद के शाकिर और इमरान से हुई.
वॉट्सऐप ग्रुप
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए अपने हैंडलर के संपर्क में रहते थे. इस ग्रुप में करीब 50 सदस्य थे और मसूद अजहर का बेटा ग्रुप का एडमिन था.
Advertisement
डांसर बनना चाहता था संदिग्ध आतंकी साजिद, पढें पूरी कहानी
नयी दिल्ली : दिल्ली से बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में से एक साजिद के बारे में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप भी ‘चौंक’ जायेंगे. करीब दो साल पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बना साजिद वास्तव में डांसर बनना चाहता था लेकिन वह कुछ ऐसे लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement