नेशनल हेराल्ड : सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में कहा , दिल्ली हाईकोर्ट के समन का है इंतजार

नयी दिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कोर्ट में कहा कि उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के समन का इंतजार है जिससे वो केंद्रीय मंत्रियों से जरुरी कागजात मंगाया जा सके.उन्होंने कहा कि गवाहों की सूची अगली सुनवाई को जमा करेंगे. गौरतलब है कि 16 जुलाई को नेशनल हेराल्ड के केस में सुनवाई होगी. क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:18 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कोर्ट में कहा कि उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के समन का इंतजार है जिससे वो केंद्रीय मंत्रियों से जरुरी कागजात मंगाया जा सके.उन्होंने कहा कि गवाहों की सूची अगली सुनवाई को जमा करेंगे. गौरतलब है कि 16 जुलाई को नेशनल हेराल्ड के केस में सुनवाई होगी.

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला
भाजपा नेता एस स्वामी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया था कि सोनिया और राहुल ने कांग्रेस पार्टी से लोन देने के नाम पर नेशनल हेराल्ड की 5,000 करोड़ की संपत्ति कथित तौर पर जब्त कर ली. स्वामी का आरोप है कि पहले नेशनल हेराल्ड की कंपनी एसोसिएट जनरल लिमिटेड को कांग्रेस ने 26 फरवरी, 2011 को 90 करोड़ का ऋण दे दिया. इसके बाद पांच लाख रुपये से यंग इंडि यन कंपनी बनायी गयी, जिसमें सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्से दारी है. शेष हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस के पास है.
इसके बाद के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर यंग इंडियन को दे दिये गये और इसके बदले यंग इंडियन को कांग्रेस का ऋण चुकाना था. नौ करोड़ शेयर के साथ यंग इंडियन को एसोसिएट जनरल लिमिटेड के 99 फीसदी शेयर हासिल हो गये. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का ऋण भी माफ कर दिया. यानी यंग इंडियन को मुफ्त में स्वामित्व मिल गया.स्वामी ने इस 90 करोड़ रुपये के प्रकरण में हवाला कारोबार का शक जताया है. यह भी आरोप है कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाऊस की 1,600 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया.

Next Article

Exit mobile version