हरीश रावत का पलटवार, जनता अंतिम फैसला करेगी
नयी दिल्ली : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबाआई ने स्टिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस बीच हरीश रावत ने सीबीआई जांच मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि हम जांच में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि "जनता सबकुछ देख रही है और वही अंतिम फैसला लेगी. फ्लोर टेस्ट […]
नयी दिल्ली : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबाआई ने स्टिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस बीच हरीश रावत ने सीबीआई जांच मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि हम जांच में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि "जनता सबकुछ देख रही है और वही अंतिम फैसला लेगी. फ्लोर टेस्ट के पहले इस तरह के जांच, दबाव बनाने का हथकंडा है".
क्या है स्टिंग मामला ?
सीबीआई ने विवादास्पद स्टिंग सीडी मामले में प्राथमिक जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तलब किया. इस सीडी में वह बागी कांग्रेस विधायकों के साथ सौदेबाजी की कोशिश में बिचौलिए से कथित रूप से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रावत को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को बुलाया है.राज्य सरकार की सिफारिश पर प्राथमिक जांच दर्ज की गयी थी और केंद्र ने अधिसूचना जारी की थी. उत्तराखंड फिलहाल राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत है. रावत को अट्ठाईस मार्च को विश्वास मत का सामना करना था, उससे दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अगुवाई में नौ बागी कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया था कि उन्हें उत्तराखंड विधानसभा में विश्वास मत पर समर्थन करने के लिए रावत ने रिश्वत की पेशकश की थी और उन्होंने उस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दिया था