अंधविश्वास : चाची का सिर काटा और पुलिस स्टेशन ले आया
सीधी (मप) : जादू-टोना के शक में एक युवक ने अपनी चाची की हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस के सामने उपस्थित हो गया. जिले के मझौली पुलिस थाना प्रभारी एल एन झारिया ने आज यहां बताया कि पांड गांव निवासी हरिशंकर सिंह गौंड (35) को आशंका थी कि उसकी चाची […]
सीधी (मप) : जादू-टोना के शक में एक युवक ने अपनी चाची की हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस के सामने उपस्थित हो गया.
जिले के मझौली पुलिस थाना प्रभारी एल एन झारिया ने आज यहां बताया कि पांड गांव निवासी हरिशंकर सिंह गौंड (35) को आशंका थी कि उसकी चाची मीरावती गौंड (62) जादू-टोना कर उसके परिवार को परेशान कर रही है. इसी आशंका के चलते हरिशंकर कल दोपहर अपनी चाची मीरावती को घर से दूर ले गया और कुल्हाड़ी जैसे एक परंपरागत आदिवासी हथियार टांगी के वार से उसका सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दिया.
इसके बाद हरिशंकर अपनी चाची का कटा हुआ सिर लेकर मझौली पुलिस थाने आया और आत्मसमर्पण कर अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया और विवेचना की जा रही है. पुलिस ने मृत महिला का धड़ भी पांड गांव से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.