फार्मूला वन ड्राइवरों ने अपनी कार के लिए नंबर चुने
पेरिस : फार्मूला वन ड्राइवरों ने कल आगामी सत्र और अपने आगे के करियर के लिए अपनी कार के लिए नंबर चुने.खेल की संचालन संस्था फिया ने ड्राइवरों को दो से 99 के बीच का अंक चुनने का विकल्प दिया था. नंबर एक गत विश्व चैम्पियन के लिए रिजर्व रखा गया है जो फिलहाल जर्मनी […]
पेरिस : फार्मूला वन ड्राइवरों ने कल आगामी सत्र और अपने आगे के करियर के लिए अपनी कार के लिए नंबर चुने.खेल की संचालन संस्था फिया ने ड्राइवरों को दो से 99 के बीच का अंक चुनने का विकल्प दिया था. नंबर एक गत विश्व चैम्पियन के लिए रिजर्व रखा गया है जो फिलहाल जर्मनी के रेड बुल के ड्राइवर सबेस्टियन वेटेल हैं.
वेटेल अगर 2014 में अपना विश्व खिताब गंवा देते हैं तो वह 2015 में पांच नंबर के साथ उतरेंगे. खेल के मार्केटिंग संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कारों को स्थायी अंक देने का फैसला किया गया.
मैकलारेन के पूर्व विश्व चैम्पियन जेनसन बटन ने 22 नंबर चुुना है. बटन ने 2009 में जब अपना एकमात्र विश्व खिताब जीता था तब उनकी ब्राउन कार का नंबर 22 ही था.
बटन के टीम के साथी केविन मैग्नुसन ने 20 नंबर चुना है.मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने 44 नंबर चुना है. इस दिग्गज ड्राइवर ने बचपन में जब कार्ट ड्राइवर के रुप में शुरुआत की थी तो यही उनका नंबर था. टीम के उनके साथी निको रोसबर्ग ने छह नंबर चुना है. उन्हें इसे अपना लकी नंबर करार दिया है.
फेरारी में वापसी करने वाले 2007 के विश्व चैम्पियन किमी राइकोनेन की पसंद नंबर सात है. टीम के उनके साथी फर्नांडो अलोंसो 14 नंबर के साथ उतरेंगे.
फोर्स इंडिछया के निको हुल्केनबर्ग 27 नंबर के साथ उतरेंगे जिसे एक समय कनाडा के महान ड्राइवर जाइल्स विलेनेव ने लोकप्रिय किया था. उनके साथी ड्राइवर सर्जियो पेरेज 11 नंबर के साथ उतरेंगे.