‘गुरु’ पवार को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं शिंदे
पुणेःकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि वह राकांपा प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री बनता देख खुश होंगे.शिंदे ने मराठी अखबारों के संपादकों के साथ वार्ता में कहा, ‘‘अगर पवार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझेखुशी होगी. मैं उनके कारण राजनीति में आया.’’ उन्होंने मराठा नेता को अपना ‘‘राजनीतिक गुरु’’ बताते हुए कहा, […]
पुणेःकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि वह राकांपा प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री बनता देख खुश होंगे.शिंदे ने मराठी अखबारों के संपादकों के साथ वार्ता में कहा, ‘‘अगर पवार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझेखुशी होगी. मैं उनके कारण राजनीति में आया.’’ उन्होंने मराठा नेता को अपना ‘‘राजनीतिक गुरु’’ बताते हुए कहा, ‘‘हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है. वह 1992 से ही प्रयास कर रहे हैं.’’कांग्रेस की 17 जनवरी को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले शिंदे की टिप्पणी आई है और इस तरह की खबरें हैं कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बैठक में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया जा सकता है.
शिंदे ने कहा, ‘‘इस पर दो राय होने का कोई कारण नहीं है. मैंने कई बार ऐसा कहा है और राष्ट्रीय मंच पर भी कहा है.’’ उन्होंने कहा कि पवार 1992 से ही प्रधानमंत्री बनने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह ‘‘दिल्ली की राजनीति का शिकार’’ बन जाते हैं. सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर 1999 में कांग्रेस से अलग होकर राकांपा का गठन करने वाले पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और वह राज्यसभा का सदस्य बनना पसंद करेंगे.