विदिशा से मंजूर हुआ मुख्यमंत्री चौहान का इस्तीफा
भोपाल : नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट बुदनी(सीहोर) और विदिशा दोनो पर जीत दर्ज कराने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा सीट से इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने मंजूर कर लिया है. डॉ शर्मा ने चौदहवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के तीसरे दिन इस बारे […]
भोपाल : नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट बुदनी(सीहोर) और विदिशा दोनो पर जीत दर्ज कराने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा सीट से इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने मंजूर कर लिया है.
डॉ शर्मा ने चौदहवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के तीसरे दिन इस बारे में सदन में घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा विदिशा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से गत 19 दिसंबर को दिया गया इस्तीफा उन्होंने मंजूर कर लिया है.जानकारों का कहना है कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की विदिशा सीट से उपचुनाव संभवत: लोकसभा चुनाव के साथ ही संपन्न कराया जा सकता है.