Mizoram : करोड़ों के सोने की तस्करी में कर्नल गिरफ़्तार
एजल : असम राइफ़ल्स के एक कर्नल को करोड़ों के सोने की लूट के आरोप में गुरुवार को मिज़ोरम की राजधानी एजल से गिरफ़्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये सोना तस्करी का था. गिरफ्तार कर्नल का नाम जसजीत सिंह है जो एजल स्थित असम राइफल्स के 39वें बटालियन के कमांडेंट कर्नल […]
एजल : असम राइफ़ल्स के एक कर्नल को करोड़ों के सोने की लूट के आरोप में गुरुवार को मिज़ोरम की राजधानी एजल से गिरफ़्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये सोना तस्करी का था. गिरफ्तार कर्नल का नाम जसजीत सिंह है जो एजल स्थित असम राइफल्स के 39वें बटालियन के कमांडेंट कर्नल हैं. आरोप है कि म्यांमार से तस्करी कर लाए गए 14.5 करोड रुपये कीमत की सोने की छडों की राजमार्ग पर हुई डकैती में अधिकारी की मुख्य भूमिका थी.
पुलिस ने आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले वर्ष 14 दिसंबर की रात अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपने लोगों को आदेश दिया कि वे एजल के बाहर दक्षिणी इलाके में तस्करी कर लाए जा रहे सोने के बिस्कुटों वाली खेप का रास्ता रोकें. घटना उस वक्त सामने आयी जब वाहन चालक लालजनुनफेला ने 21 अप्रैल को एजल थाने में शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि 39वें असम राइफल्स के हथियारबंद लोगों ने उसके वाहन को रोका और 14.5 करोडरुपयेकीमत के सोने के 52 बिस्कुट लेकर फरार हो गए.
ड्राइवर ने शिकायत में कहा है कि हमलावरों ने उसे बंदूक के बल पर धमकाया और उसे मुंह बंद रखने को कहा. वह अपने मित्र के समझाने-बुझाने के बाद ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आ सका है. 14 दिसंबर को हुई डकैती में भाग लेने के आरोपी असम राइफल्स के आठ जवान फिलहाल हिरासत में हैं. सूचनाओं के मुताबिक उन्होंने पूछताछ में कहा है कि बटालियन कमांडेंट के आदेश पर उन्होंने यह अपराध किया.
सिंह ने अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन एजल जिला एवं सत्र न्यायाधीश लुसी लालरिंथारी ने उसे खारिज कर दिया और अधिकारी को अदालत परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह को निलंबित कर दिया गया है.