बयान से पलटे रमेश कहा, आप के कारण अराजकता फैल सकती है

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की प्रशंसा करने पर पार्टी के निशाने पर आये केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज अपना रुख बदलते हुए कहा कि कांग्रेस के उलट यह महज एक ‘मंच’ जैसा ढांचा है. उन्होंने कहा कि इसके (आप) कारण अराजकता फैल सकती है. रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप कोई पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 7:30 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की प्रशंसा करने पर पार्टी के निशाने पर आये केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज अपना रुख बदलते हुए कहा कि कांग्रेस के उलट यह महज एक ‘मंच’ जैसा ढांचा है. उन्होंने कहा कि इसके (आप) कारण अराजकता फैल सकती है.

रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप कोई पार्टी नहीं है बल्कि यह एक मंच है.. वस्तुत: आप एक विरोध प्रदर्शन है, पार्टी नहीं. कांग्रेस एक विचारधारा, शासन, पदाधिकारियों वाली ढांचागत पार्टी है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर आपकी कोई पार्टी नहीं है, तो हमारे देश में अराजकता फैल सकती है. अफरातफरी और अराजकता नहीं होनी चाहिए.’’ कांग्रेस और आप में तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि 128 वर्ष पुरानी पार्टी की विचारधारा सभी लोगों को साथ लेकर चलने की है.

गौरतलब है कि रमेश ने दो दिन पहले कहा था कि आप जायज विषयों को उठा रहा है और राजनीतिक वर्ग को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version