सोनिया को इटली के ही लोगों ने गुनहगार बना दिया, मैं क्या करूं : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल और तामिलनाडु के कई जिलों में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा किसोनिया को इटली के ही लोगों ने गुनहगार बना दिया, मैं क्या करूं. प्रधानमंत्री ने केरल के पालकोट में भी चुनावी रैली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 4:45 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल और तामिलनाडु के कई जिलों में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा किसोनिया को इटली के ही लोगों ने गुनहगार बना दिया, मैं क्या करूं. प्रधानमंत्री ने केरल के पालकोट में भी चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा की राजनीति वामपंथियों की रगों में है, हमारे कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वे उनके विचारों से सहमत नहीं थे.

केरल के लोग अपने खिलाफ षड़यंत्रों को समझ नहीं पाते हैं. पिछले साठ सालों के राज के दौरान, सरकारों ने केरल को सिर्फ बर्बाद किया है. इस देश की मीडिया के लोगों को भी इन्होंने ऐसा डराकर रखा है ये भी ऐसी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत नहीं रखते हैं.

अब तक हम अमेरिका के जीपीएस सिस्टम पर निर्भर थे, किसी और के दिखाए रास्ते पर चलते थे. दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार देश के सभी इलाकों की सुख-दुख की साथी है. आपके प्यार का हिसाब मैं विकास करके चुकाऊंगा.सरकार -सरकार में फर्क कैसे होता है , बनारस में सोलर बैटरी नाविक की जिंदगी चलाती है, केरल में सोलर सबको जला देती है.
प्रधानमंत्री ने पिछले साल यमन में फंसे लोगों को जिक्र करते हुए कहा कि नौ महीने तक ये दिल्ली की सरकार चैन से बैठी नहीं और फादर प्रेम को तालिबान के चंगुल के बीच से जिंदा बचा कर लायी. फादर प्रेम अफगानिस्तान में सेवा कर रहे थे लेकिन तालिबान उनको उठा ले गया था. यह देश की ऐसी सरकार है जो यमन में फंसे लोगों को निकालने में कामयाब रही.

Next Article

Exit mobile version