मुंबई: सभी विषम परिस्थितियों को पीछे छोडते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में काम करने वाले सफाईकर्मी 36 वर्षीय सुनील यादव ने यहां टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से एमफिल की डिग्री हासिल की है.यादव मध्य मुंबई के नाना चौक पर सफाईकर्मी के तौर पर तैनात हैं. उनका लक्ष्य अब पीएचडी करना है ताकि वह सफाईकर्मियों की समस्या को समझ सकें और इसका समाधान ढूंढ सकें.
Advertisement
वाह ! बीएमसी में सफाईकर्मी ने TISS से एमफिल की डिग्री हासिल की
मुंबई: सभी विषम परिस्थितियों को पीछे छोडते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में काम करने वाले सफाईकर्मी 36 वर्षीय सुनील यादव ने यहां टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से एमफिल की डिग्री हासिल की है.यादव मध्य मुंबई के नाना चौक पर सफाईकर्मी के तौर पर तैनात हैं. उनका लक्ष्य अब पीएचडी करना है ताकि […]
‘ग्लोबलाइजेशन एंड लेबर’ विषय पर एमफिल में सातवां स्थान हासिल करने वाले यादव ने आज दीक्षांत समारोह के बाद पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘एमफिल की पढाई पूरी करने के बाद मैं खुश हूं. पीएचडी करके मैं इस बात का गहन अध्ययन करना चाहता हूं जिसने सामाजिक व्यवस्था में हमारे :सफाईकर्मी: वर्ग को हाशिए पर डाल रखा है.’ अच्छा रैंक हासिल करने के बावजूद यादव सफाईकर्मी के तौर पर अपनी नौकरी जारी रखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस नौकरी को छोडने नहीं जा रहा हूं बल्कि, मैं बीएमसी के लिए काम जारी रखूंगा. मेरी किसी कॉरपोरेट नौकरी में दिलचस्पी नहीं है. बल्कि, मैं अपने समुदाय को उनके अधिकारों को समझने के लिए सशक्त बनाना और इसके लिए लडना चाहता हूं। मैं समाज से सभी तरह के भेदभाव को खत्म करने के लिए पददलितों की आवाज बनना चाहता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement