केजरीवाल के जनता दरबार में मोबाइल फोन और बटुए की हुई चोरी

नयी दिल्ली: दिल्ली सचिवालय के बाहर मची अफरातफरी का असामाजिक तत्वों ने खूब फायदा उठाया तथा एक पुलिसकर्मी समेत छह लोगों के मोबाइल और बटुए गायब हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें दो बजे मोबाइल फोन और बटुए गुम होने की छह शिकायतें मिलीं. उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों में दो पत्रकार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 11:32 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली सचिवालय के बाहर मची अफरातफरी का असामाजिक तत्वों ने खूब फायदा उठाया तथा एक पुलिसकर्मी समेत छह लोगों के मोबाइल और बटुए गायब हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें दो बजे मोबाइल फोन और बटुए गुम होने की छह शिकायतें मिलीं.

उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों में दो पत्रकार और एक पुलिसकर्मी शामिल है जिनके मोबाइल गुम हो गए जबकि तीन अन्य के बटुए गायब हो गए। पॉकेटमारों ने उनके ये सामान गायब कर दिए. ‘‘एक पत्रकार जब दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती से बातचीत कर रहा था, तब उसका मोबाइल गुम हो गया. दिल्ली सरकार के पहले जनता दरबार में एक बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ गया.

दिल्ली सचिवालय के बाहर आज आप सरकार के बहुचर्चित जनता दरबार में अफरा तफरी फैल गयी और कुप्रबंधन दिखा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीच ही वहां से उठकर जाना पड़ा. दरअसल अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए लोगों में होड़ मच गयी.

Next Article

Exit mobile version