नयी दिल्ली: आयकर को समाप्त करने के प्रस्ताव को विचित्र बताते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार की अर्थशास्त्र, इतिहास और भूगोल की जानकारी कमजोर है.
योगगुर रामदेव की ओर से हाल में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा था, ‘‘मौजूदा कर व्यवस्था आम आदमी पर बोझ है. इसमें सुधार करने और एक नई व्यवस्था शुरु करने की आवश्यकता है.’’रामदेव ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में सभी करों को समाप्त कर सिर्फ ‘बैंकिंग लेन-देन कर’ के रुप में एकमात्र कर लगाने की मांग की है.