मोदी का अर्थशास्त्र भी बेहद कमजोर :रमेश
नयी दिल्ली: आयकर को समाप्त करने के प्रस्ताव को विचित्र बताते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार की अर्थशास्त्र, इतिहास और भूगोल की जानकारी कमजोर है.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक मोदी ने दिखाया है कि उनकी भूगोल और इतिहास की […]
नयी दिल्ली: आयकर को समाप्त करने के प्रस्ताव को विचित्र बताते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार की अर्थशास्त्र, इतिहास और भूगोल की जानकारी कमजोर है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक मोदी ने दिखाया है कि उनकी भूगोल और इतिहास की जानकारी बेहद कमजोर है. आयकर समाप्त करने के पूरी तरह मूर्खतापूर्ण विचार को ग्रहण करके और इस संबंध में बाबा रामदेव की बात को सुनकर वह दर्शा रहे हैं कि उनका अर्थशास्त्र भी बेहद कमजोर है.’’योगगुर रामदेव की ओर से हाल में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा था, ‘‘मौजूदा कर व्यवस्था आम आदमी पर बोझ है. इसमें सुधार करने और एक नई व्यवस्था शुरु करने की आवश्यकता है.’’रामदेव ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में सभी करों को समाप्त कर सिर्फ ‘बैंकिंग लेन-देन कर’ के रुप में एकमात्र कर लगाने की मांग की है.
इस बीच, रमेश ने बीएस येदियुरप्पा का भाजपा में वापसी पर स्वागत करने के लिए स्वच्छ शासन देने के मोदी के वादे पर भी सवाल उठाया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को लोकायुक्त ने खनन घोटाला मामले में दोषारोपित किया था.