17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामला : पूर्व जज स्वतंत्र कुमार ने अखबार और दो चैनलों को कानूनी नोटिस भेजा

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कानून की एक इंटर्न द्वारा अपने खिलाफ लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताते हुए इनके बारे में खबरें दिखाने के लिए कुछ मीडिया संस्थानों को आज रात कानूनी नोटिस भेजकर उनसे 24 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है. राष्ट्रीय […]

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कानून की एक इंटर्न द्वारा अपने खिलाफ लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताते हुए इनके बारे में खबरें दिखाने के लिए कुछ मीडिया संस्थानों को आज रात कानूनी नोटिस भेजकर उनसे 24 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है.

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के मौजूदा अध्यक्ष न्यायमूर्ति कुमार ने एक बड़े अखबार और दो टीवी चैनलों को भेजे कानूनी नोटिस में कहा है कि नोटिस का पालन नहीं करने पर उन्हें संस्थानों के खिलाफ उचित कार्यवाही शुरु करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

एक पूर्व इंटर्न ने आरोप लगाया है कि स्वतंत्र कुमार ने मई 2011 में अपने दफ्तर में उसका यौन उत्पीड़न किया था. न्यायमूर्ति कुमार ने आरोपों को किसी किस्म की साजिश करार दिया है. उनकी ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहगती ने आज रात एक बयान में कहा कि अखबार और दोनों चैनलों ने तथ्यों का सत्यापन किये बिना न्यायाधीश की साख को क्षति पहुंचाई है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे अगले 24 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं होने पर मानहानि तथा छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए दीवानी और आपराधिक कार्यवाही की जाएगी.’‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें