मोदी में हिम्मत है तो सोनिया को गिरफ्तार करके दिखायें : अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से मोदी सरकार ने देश की आम जनता को धोखा दिया है. सरकार […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से मोदी सरकार ने देश की आम जनता को धोखा दिया है.
सरकार में आने से पहले वे भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत बयान देते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्होंने ऐसे घूसकांड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह सोनिया गांधी से डरती है. अगर नहीं डरती है, तो वे क्यों नहीं सोनिया गांधी की गिरफ्तारी के आदेश देती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इटली ने इस घूसकांड की जांच पूरी कर ली और जो उनके यहां दोषी थे उन्हें जेल भी भेज दिया, लेकिन हमारे देश में आज तक इस घूसकांड में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब हमारी सरकार सिर्फ 49 दिन के लिए बनी थी तो हमने शीला दीक्षित के खिलाफ तीन मामले दर्ज कराये थे. लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही है.
गौरतलब है कि आज आम आदमी पार्टी ने अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान आप सम र्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.