लुधियाना में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, 3 लोगों की मौत
लुधियाना : लुधियाना के राहों रोड पर एक टेक्सटाइल इकाई में आज तडके आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लुधियाना नगर निगम के 11 दमकल कर्मी छह घंटे से भी अधिक समय बाद आग को नियंत्रित कर पाए. लुधियाना के पुलिस उपायुक्त धुरमान निम्बाले ने दुर्घटनास्थल का दौरा […]
लुधियाना : लुधियाना के राहों रोड पर एक टेक्सटाइल इकाई में आज तडके आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लुधियाना नगर निगम के 11 दमकल कर्मी छह घंटे से भी अधिक समय बाद आग को नियंत्रित कर पाए. लुधियाना के पुलिस उपायुक्त धुरमान निम्बाले ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘फैक्टरी के भीतर मिले तीन शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान भी नहीं की जा सकती. ऐसा माना जा रहा है कि वे फैक्टरी के मजदूर हैं जो वहां रात के समय रुके थे.’ नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
Three die in a fire that broke out in a garment factory in Ludhiana late last night. Fire now under control.
— ANI (@ANI) May 7, 2016