ओवैसी पर राष्ट्रविरोधी बयान को लेकर दर्ज FIR की पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की
नयी दिल्ली : कथित राष्ट्र विरोधी भाषण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर को लेकर पुलिस ने कड़कड़डुमा कोर्ट में स्थिति रिपोर्ट पेश की.पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं दिया, जिसके आधार पर आगे जांच की जा सके. गौरतलब है कि औवेसी पर […]
नयी दिल्ली : कथित राष्ट्र विरोधी भाषण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर को लेकर पुलिस ने कड़कड़डुमा कोर्ट में स्थिति रिपोर्ट पेश की.पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं दिया, जिसके आधार पर आगे जांच की जा सके.
Criminal complaint seeking FIR against Asaduddin Owaisi over alleged seditious speech: Police files its status report in Karkardooma Court
— ANI (@ANI) May 7, 2016
गौरतलब है कि औवेसी पर आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रविरोधी बयान दिया है. 13 मार्च को ओवैसी ने अपनी मर्जी से कहा था कि कोई मेरी गर्दन पर छुरी रख दे तब भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा.याचिकाकर्ता ने कहा था हैदराबाद के सांसद ओवैसी की हरकत दिखाती है कि वह भारत के प्रति वफादार नहीं हैं और देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका बयान राजद्रोह के आरोप की परिभाषा के तहत आता है.