सुषमा स्वराज को जल्द मिल सकती है एम्स से छुट्टी
नयी दिल्ली : दिल्ली के एम्स में निमोनिया का इलाज करा रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबीयत सुधर रही है और उन्हें शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘स्वराज निमोनिया से उबर रही हैं और उनकी हालत स्थिर है. उनकी तबीयत पर विशेषज्ञों की […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के एम्स में निमोनिया का इलाज करा रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबीयत सुधर रही है और उन्हें शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘स्वराज निमोनिया से उबर रही हैं और उनकी हालत स्थिर है.
उनकी तबीयत पर विशेषज्ञों की एक टीम नजर रख रही है और उन्हें शीघ्र ही छुट्टी दिये जाने की संभावना है. ” डाक्टर ने बताया कि ऐसी संभावना है कि उन्हें अपनी यात्राओं के दौरान भयंकर गर्मी के चलते यह संक्रमण हो गया हो. चौंसठ वर्षीय केंद्रीय मंत्री को 25 अप्रैल को छाती में जकडन और ज्वर की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा है.