तमिलनाडु: सडक हादसे में नौ लोगों की मौत

तूतीकोरिन (तमिलनाडु) : जिले के थपाती में आज तडके सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आज सुबह एक लॉरी वैन से टकरा गई जिसमें तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 12:41 PM

तूतीकोरिन (तमिलनाडु) : जिले के थपाती में आज तडके सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आज सुबह एक लॉरी वैन से टकरा गई जिसमें तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वैन में सवार 23 लोग पास के पुथियामपुतुर में एक समारोह में भाग लेने के बाद विरुधुनगर जिले के इरुकंगुडी लौट रहे थे. इस दौरान वैन का एक टायर फट गया. चालक टायर बदल रहा था कि उसी समय लॉरी ने वैन में पीछे से टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

गंभीर रुप से घायल चार लोगों को एक अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की बाद में मौत हो गयी. बाद में लॉरी चालक ने इत्तियापुरम थाने में समर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version