PM MODI की डिग्री पर विवाद: तो ऐसे ”AAP” ने ”शाह” को बताया झूठा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री के डिग्री विवाद को लेकर आज भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम के डिग्री पर सवाल उठाना यह दर्शाता है कि राजनीति का स्तर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कितना गिरा दिया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:56 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री के डिग्री विवाद को लेकर आज भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम के डिग्री पर सवाल उठाना यह दर्शाता है कि राजनीति का स्तर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कितना गिरा दिया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह और भाजपा नेता अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि अमित शाह कोई राजा हरिश्चन्द्र नहीं है कि जो वह जो कहेंगे, वह सच है. आज अमित शाह ने जो डिग्री दिखाई है, वह फर्जी है.

आम आदमी पार्टी ने अपने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि आज अमित शाह ने बड़े तेवर के साथ पीएम मोदी की डिग्री दिखाई लेकिन हम जानते हैं कि उनका इतिहास क्या है और उन्हें तड़ीपार क्यों किया गया था. प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि दोनों डिग्री में अलग-अलग नाम हैं. बीए की डिग्री में पीएम का नाम नरेंद्र कुमार दामोदरदास मोदी जबकि एमए में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा है. नाम बदलने के लिए कानूनी प्रकिया होती है. अमित शाह जी जरा वो कागजात भी दिखाए जो नाम बदलने के लिए उन्होंने बनवायें थे.

आशुतोष ने यह भी कहा कि जब नाम में बदलाव होता है, तो एफिडेविट देकर नाम बदलना होता है! वो एफिडेविट कहां है? साफ़ साफ़ फ़र्ज़ी डिग्री है.उन्होंने कहा कि बीए की मार्कसीट 1977 की लेकिन डिग्री 1978 की है.आशुतोष ने कहा कि पीएम मोदी की फर्जी डिग्री दिखाने के लिए अमित शाह और अरुण जेटली माफी मांगें.देश को बेवकूफ बनाने की कोशिश न करें, बीए और एमए की डिग्री न होना कोई अपराध नहीं है लेकिन गलत जानकारी देना अपराध है.

भाजपा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस नरेंश गौड़ का नाम लिया उन्होंने मीडिया से कहा कि 1974 में नरेंद्र मोदी दिल्ली में परीक्षा देने आए थे. केजरीवाल झूठा भ्रम लोगों के बीच फैला रहे हैं.आपको बता दें कि शाह ने प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करते हुए जानकारी दी कि नरेंद्र मोदी ने बीए की डिग्री डीयू से ली जबकि एमए की डिग्री गुजरात विश्‍वविद्यालय से ली.

Next Article

Exit mobile version