28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भावुक हुईं सोनिया गांधी कहा – भारत मेरा घर है और यहीं अपनी ”आखिरी सांसें” लूंगी

तिरुवनंतपुरम : अपने इटली मूल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साधे गए निशाने पर भावुक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रात कहा कि भारत ही उनका घर है ‘‘यहीं मेरी अस्थियां मेरे प्रियजनों के साथ घुलमिल जाएंगी.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक चुनावी रैली में यह भावपूर्ण […]

तिरुवनंतपुरम : अपने इटली मूल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साधे गए निशाने पर भावुक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रात कहा कि भारत ही उनका घर है ‘‘यहीं मेरी अस्थियां मेरे प्रियजनों के साथ घुलमिल जाएंगी.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक चुनावी रैली में यह भावपूर्ण बयान दिया.

विवादित अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर करार के मुद्दे पर परोक्ष रुप से हमला बोलते हुए मोदी ने पिछले तीन दिनों में दो बार सोनिया के इटली मूल का मुद्दा उठाया था. सोनिया ने अपने भाषण के अंत में कहा कि वह राजनीति से जुडी बात नहीं, बल्कि कोई निजी बात साझा करनी चाहती हैं, प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘कांग्रेस और खासकर मेरे बारे में’ दिये बयान पर.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हां, मैं इटली में पैदा हुई थी. मैं 1968 में इंदिरा गांधी की बहू के तौर पर भारत आई थी. मैंने भारत में अपनी जिंदगी के 48 साल बिताए हैं. यही मेरा घर है. यही मेरा देश है.’ शुक्रवार को तमिलनाडु और रविवार को केरल में मोदी की ओर से दो चुनावी रैलियों में किए गए हमले के जवाब में उन्होंने यह भावपूर्ण अभिव्यक्ति की। सोनिया ने कहा कि भारत में बिताए गए इन 48 सालों में आरएसएस, भाजपा और कुछ अन्य पार्टियों ने ‘‘हमेशा मेरी पैदाइश पर मुझे शर्मिंदा करने की नीयत से मुझे ताने मारे.’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं गर्वीले और ईमानदार माता-पिता की संतान हूं. मैं उन पर कभी शर्मिंदा नहीं होने वाली. हां, मेरे रिश्तेदार इटली में रहते हैं. मेरी मां 93 साल की हैं और मेरी दो बहनें हैं. लेकिन यहां, मेरे देश भारत में, इस हिस्से में मेरे प्रियजनों का खून समाया हुआ है.’ सोनिया ने कहा, ‘‘मैं यहीं अपनी आखिरी सांसें लूंगी. यहीं आपके और मेरे प्रियजनों के साथ मेरी अस्थियां घुलमिल जाएंगी.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एकमात्र मकसद ‘‘अपने विरोधियों का चरित्र हनन करना और झूठी बातें फैलाना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें