उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, 9 की मौत, उत्तराखंड में बर्फबारी जारी
झारखंड में बारिश ने बढ़ायी ठिठुरन, आज भी बारिश संभव नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में ठंड से नौ लोगों की मौत हो गई वहीं फिर से हुई बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर देश के शेष हिस्सों से फिर कट गया है जबकि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले […]
झारखंड में बारिश ने बढ़ायी ठिठुरन, आज भी बारिश संभव
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में ठंड से नौ लोगों की मौत हो गई वहीं फिर से हुई बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर देश के शेष हिस्सों से फिर कट गया है जबकि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर ठंड एवं बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि हाथरस में कल रात कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में पांच अन्य लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा रहा और बाद में खिली हुई धूप निकली. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से हुई बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया जिससे घाटी देश के शेष हिस्से से कट गई. बुधवार को हुई बर्फबारी के कारण यह राजमार्ग दो दिनों तक बंद था जिसे कल ही यातायात के लिए खोला गया था.
घाटी के अधिकतर हिस्से में रात के दौरान ताजा हिमपात हुआ. श्रीनगर में 0.6 मिमी हिमपात हुआ. नगर का तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जबकि पिछली रात न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम था. पहलगाम में तापमान में सात डिग्री से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की और यह पिछली रात में शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम से गिरकर शून्य से 14.3 डिग्री कम पर आ गई. पर्यटक रिसॉर्ट में 20.2 मिमी बर्फबारी दर्ज की गई.
उत्तराखंड के मैदानी इलाके में बर्फीली हवाएं चलती रहीं जबकि कुमाउं और गढ़वाल के उपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने कहा कि नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में बर्फबारी जारी है जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस कम मापा गया जबकि पंतनगर और पिथौरागढ़ सहित कुमाउं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई.
गढ़वाल के देहरादून में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश भी भयंकर ठंड की चपेट में है और भारमौर में तापमान शून्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम है. शिमला एवं आसपास के इलाकों में खूब बारिश हुई जिसके बाद हल्की बर्फबारी भी हुई जबकि कुफरी, नरकंडा, फागू और खारा पत्थर में मध्यम स्तर का हिमपात हुआ.
कुफरी और नरकंडा में हिमपात के कारण ढली से आगे यातायात बाधित हुआ. पंजाब आर हरियाणा के अधिकतर इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पंजाब में अमृतसर सबसे सर्द स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. जालंधर के आदमपुर का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के हिसार का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस मापा गया जबकि नारनौल का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा.