अखिलेश के मंत्री का बेतुका बयान,राजनीतिक दलों ने की निंदा

लखनऊ:मुजफ्फरनगर राहत शिविरों को लेकर समाजवादी पार्टी नेता और खेल मंत्री नारद राय ने मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा है कि लोग तो महलों में भी मरते हैं, तो फिर राहत कैंपों में लोगों के मरने पर हंगामा मचाने की क्या जरूरत है. उनके इस बयान को लेकर सभी राजनीतिक दल ने निंदा की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 10:07 AM

लखनऊ:मुजफ्फरनगर राहत शिविरों को लेकर समाजवादी पार्टी नेता और खेल मंत्री नारद राय ने मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा है कि लोग तो महलों में भी मरते हैं, तो फिर राहत कैंपों में लोगों के मरने पर हंगामा मचाने की क्या जरूरत है. उनके इस बयान को लेकर सभी राजनीतिक दल ने निंदा की है. वहीं, दंगा पीड़ितों को लेकर अखिलेश सरकार की लापरवाही से नाराज इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने यूपी सरकार से अपने गठबंधन को तोड़ने का ऐलान किया है.

ये बयान भी उसी समाजवादी सरकार की तरफ से आया है जो लगातार दंगा पीड़ितों के प्रति अपनी बेरुखी को लेकर बदनाम है. इस बयान से साफ जाहिर होता है कि मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर अखिलेश सरकार कितनी गंभीर है. मंत्री जी का ये बयान ऐसे समय आया है जब खुद अखिलेश सरकार ने माना है कि मुजफ्फरनगर में दंगों के बाद राहत शिविरों में रह रहे 34 बच्चों की मौत हुई है. यही नहीं, अपनी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तर्ज पर नारद राय ने भूख से मरने वालों को सरकार की छवि खराब करने वाला और ठंड में बिना कपड़ों के मरने वालों को बीजेपी का एजेंट करार दिया.

Next Article

Exit mobile version