केजरीवाल का सुरक्षा न लेना दिल्‍ली पुलिस के लिए बना आफत का सबब

नयी दिल्‍ली : मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सुरक्षा न लेना दिल्‍ली पुलिस के लिए पेरशानी का विषय बन गया है. केजरीवाल के न चाहते हुए भी पुलिस को उनकी सुरक्षा देनी पड़ रही है. सूत्रों के अनुसार केजरीवाल जहां जाते हैं दिल्‍ली पुलिस को कड़ी सुरक्षा देनी पड़ती है. इस तरह से सुरक्षा न लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 1:48 PM

नयी दिल्‍ली : मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सुरक्षा न लेना दिल्‍ली पुलिस के लिए पेरशानी का विषय बन गया है. केजरीवाल के न चाहते हुए भी पुलिस को उनकी सुरक्षा देनी पड़ रही है. सूत्रों के अनुसार केजरीवाल जहां जाते हैं दिल्‍ली पुलिस को कड़ी सुरक्षा देनी पड़ती है. इस तरह से सुरक्षा न लेने की घोषणा के बाद भी केजरीवाल को सुरक्षा घेरे में रहना पड़ रहा है.

खबर है कि केजरीवाल के सुरक्षा न लेने के फैसले से दिल्‍ली पुलिस को और भी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसमें संसाधनों का भी अधिक खर्च हो रहा है.

शनिवार को केजरीवाल का जनता दरबार में जिस तरह से लोगों ने अव्‍यवस्‍था फैलायी उसमें दिल्‍ली पुलिस को भीड़ को संभालने में बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार लोग जिस तरह से केजरीवाल साहब के टेबल तक पहुंच गये थे, एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गयी.

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार केजरीवाल जिस तरह से सुरक्षा को अनदेखी कर रहे हैं, शरारती तत्व मौके का फायदा उठा सकते हैं. प्रशासन के अनुसार उन्‍हें बताया गया था कि लगभग एक दो हजार लोग ही जनता दरबार में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हमलोगों ने भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा पर पूरी तरह से तैनात थे. गौरतलब हो कि केजरीवाल ने सुरक्षा न लेने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version