केजरीवाल का सुरक्षा न लेना दिल्ली पुलिस के लिए बना आफत का सबब
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सुरक्षा न लेना दिल्ली पुलिस के लिए पेरशानी का विषय बन गया है. केजरीवाल के न चाहते हुए भी पुलिस को उनकी सुरक्षा देनी पड़ रही है. सूत्रों के अनुसार केजरीवाल जहां जाते हैं दिल्ली पुलिस को कड़ी सुरक्षा देनी पड़ती है. इस तरह से सुरक्षा न लेने […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सुरक्षा न लेना दिल्ली पुलिस के लिए पेरशानी का विषय बन गया है. केजरीवाल के न चाहते हुए भी पुलिस को उनकी सुरक्षा देनी पड़ रही है. सूत्रों के अनुसार केजरीवाल जहां जाते हैं दिल्ली पुलिस को कड़ी सुरक्षा देनी पड़ती है. इस तरह से सुरक्षा न लेने की घोषणा के बाद भी केजरीवाल को सुरक्षा घेरे में रहना पड़ रहा है.
खबर है कि केजरीवाल के सुरक्षा न लेने के फैसले से दिल्ली पुलिस को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसमें संसाधनों का भी अधिक खर्च हो रहा है.
शनिवार को केजरीवाल का जनता दरबार में जिस तरह से लोगों ने अव्यवस्था फैलायी उसमें दिल्ली पुलिस को भीड़ को संभालने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार लोग जिस तरह से केजरीवाल साहब के टेबल तक पहुंच गये थे, एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गयी.