17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां साबरमती नदी के पास तीन दिवसीय पतंग महोत्सव 2014 का आज उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी ने कहा कि पतंग महोत्सव प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन के प्रति प्रेम का प्रतीक है और इन महोत्सवों से विशेष उर्जा आती है.मोदी ने पर्यटन के महत्व और […]

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां साबरमती नदी के पास तीन दिवसीय पतंग महोत्सव 2014 का आज उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी ने कहा कि पतंग महोत्सव प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन के प्रति प्रेम का प्रतीक है और इन महोत्सवों से विशेष उर्जा आती है.मोदी ने पर्यटन के महत्व और दुनियाभर में पर्यटन को मजबूत बनाने के लिए हो रहे घटनाक्रमों के साथ भारत के कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया.

मोदी ने कहा कि साल 2001-02 में पतंग का बाजार 30-35 करोड़ रपये का था जबकि आज इसका बाजार 500 करोड़ रपये का हो गया है और यह गरीब से गरीब व्यक्ति की आजीविका का स्त्रोतबन गया है.उन्होंने स्थानीय लोगों को पर्यटन उद्योग के साथ जोड़ने की आवश्यता पर जोर दिया ताकि बेहतर नतीजे हासिल किए जा सकें. शहर के नगर निगम के स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों ने ‘सूर्य नमस्कार’ किया जबकि अलग तरीके से सक्षम छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.

मोदी ने नगर निगम स्कूल के बच्चों के ‘सूर्य नमस्कार’ में शामिल होने पर संतोष जताया और कहा कि यह दर्शाता है कि अगर अवसर मिले तो छोटे बच्चे क्या चमत्कार कर सकते हैं. विभिन्न देशों और समूचे भारत से पतंग उड़ाने वाले महोत्सव को मनाने के लिए नदी के पास जुटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें