30 साल पहले की तुलना में अधिक महिलाएं भारत में करती हैं धूम्रपान

नयी दिल्ली: भारत में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में विगत 30 वर्षों में इजाफा हुआ है जबकि देश में रोजाना धूम्रपान करने वाले पुरषों की संख्या में गिरावट आई है. देश में मौजूदा समय में अधिक संख्या में लोग धूम्रपान कर रहे हैं. जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में इस महीने प्रकाशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 6:20 PM

नयी दिल्ली: भारत में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में विगत 30 वर्षों में इजाफा हुआ है जबकि देश में रोजाना धूम्रपान करने वाले पुरषों की संख्या में गिरावट आई है. देश में मौजूदा समय में अधिक संख्या में लोग धूम्रपान कर रहे हैं.

जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में इस महीने प्रकाशित एक नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि 1980 में 33.8 फीसदी पुरष धूम्रपान करते थे. यह आंकड़ा 2012 में घटकर 23 फीसदी पर आ गया. साल 2012 में धूम्रपान 3.2 फीसदी महिलाएं धूम्रपान कर रही थीं जो 1980 के (3 फीसदी) आंकड़े के लगभग बराबर है.

साल 2012 में भारत में 1.21 करोड़ महिलाओं ने धूम्रपान किया जबकि 1980 में 53 लाख महिलाएं धूम्रपान करती थीं. उसी समय धूम्रपान करने वाले पुरषों की संख्या 9.8 करोड़ थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में धूम्रपान करने वाले लोगों ने रोजाना औसतन 8.2 सिगरेट पिए.

अमेरिका में 14.3 फीसदी महिलाएं धूम्रपान करती हैं. उसके बाद रुस और नेपाल में (16.9 फीसदी), ब्राजील में (11 फीसदी), पाकिस्तान में (5.4 फीसदी), इंडोनेशिया में 3.6 फीसदी, भारत में 3.2 फीसदी, चीन में 2.1 फीसदी, बांग्लादेश में 1.8 फीसदी और श्रीलंका में एक फीसदी महिलाएं धूम्रपान करती हैं. इस अध्ययन का शीर्षक ‘स्मोकिंग प्रीवैलेंस एंड सिगरेट कंजम्पशन इन 187 कंटरीज, 1980-2012’ है. यह अध्ययन सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कराया है.

Next Article

Exit mobile version