10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में दूसरे दिन भी उठा अगस्ता पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का मुद्दा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु की एक चुनावी रैली में 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मुद्दे पर इतालवी अदालत द्वारा सोनिया गांधी का नाम लिये जाने संबंधी कथित बयान दिए जाने का मुद्दा आज लोकसभा में लगातार दूसरे उठाने का प्रयास किया और विरोधस्वरुप अध्यक्ष के आसन के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु की एक चुनावी रैली में 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मुद्दे पर इतालवी अदालत द्वारा सोनिया गांधी का नाम लिये जाने संबंधी कथित बयान दिए जाने का मुद्दा आज लोकसभा में लगातार दूसरे उठाने का प्रयास किया और विरोधस्वरुप अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी की.

कांग्रेस सदस्य शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस विषय पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस अभी उनके विचाराधीन है और उनकी व्यवस्था के बाद ही इसपर कोई बोल सकता है. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नोटिस स्वीकार करने के विषय पर चर्चा नहीं हो सकती. यह अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का विषय है. लोकसभा अध्यक्ष की ओर से इसे उठाने की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे.

कांग्रेस की सुष्मिता देव को यह कहते सुना गया कि प्रधानमंत्री किस तरह का भाषण दे रहे हैं, क्या उनके लिए कोई अलग नियम है. कांग्रेस सदस्य ‘झूठे आरोप बंद करो’, ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’, प्रधानमंत्री जवाब दो ‘ के नारे लगा रहे थे. इस दौरान सदन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद थी. कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के बीच अध्यक्ष ने शून्यकाल की कार्यवाही चलायी और सदस्यों ने लोक महत्व के विषयों को उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें