हिन्दू मंच के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद को दिखाए काले झंडे
फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले में जाकिर हुसैन ट्रस्ट की तरफ से बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत और इससे अधिक अंक पाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को सोलर लैम्प वितरण समारोह के दौरान आज हिन्दू मंच के कार्यकर्ताओं में केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाए और उनके विरुद्ध नारेबाजी […]
फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले में जाकिर हुसैन ट्रस्ट की तरफ से बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत और इससे अधिक अंक पाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को सोलर लैम्प वितरण समारोह के दौरान आज हिन्दू मंच के कार्यकर्ताओं में केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाए और उनके विरुद्ध नारेबाजी की जिसके बाद सलमान समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोलर लैम्प वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सलमान के विरुद्ध हिन्दू जागरण मंच के 15-20 कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की.
उन्होंने बताया कि बाद में सलमान समर्थकों और हिन्दू मंच के कार्यकर्ताओं में हाथापाई भी हुई जिसके बाद मंच के कार्यकर्ता भाग गये.सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर हिन्दू मंच के नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है. मंच के सूत्रों के अनुसार सलमान समर्थकों के हमले में मिश्र सहित उसके कई कार्यकर्ता घायल हो गये.