प्रधानमंत्री ने शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता फिर से संभालने पर बधाई दी
नयी दिल्ली: अवामी लीग की नेता शेख हसीना के तीसरी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज उन्हें बधाई दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हसीना को बधाई संदेश भेजा और आज शाम उनसे फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी.गौरतलब है कि […]
नयी दिल्ली: अवामी लीग की नेता शेख हसीना के तीसरी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज उन्हें बधाई दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हसीना को बधाई संदेश भेजा और आज शाम उनसे फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी.गौरतलब है कि हसीना ने बांग्लादेश में हुए हालिया चुनावों में जीत हासिल की है.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने उन्हें और बांग्लादेश के लोगों को लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती देने के प्रयासों में उनकी सफलता की शुभकामना दी.’’पिछली 5 जनवरी को हुए संसदीय चुनावों में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 231 सीटें जीती थीं. अहम बात यह है कि हसीना को यह जीत तब मिली जब बीएनपी की अगुवाई वाले 18 दलों के विपक्षी गठबंधन ने चुनाव का बहिष्कार किया था. पड़ोसी देश में भड़की चुनावी हिंसा में कम से कम 21 लोग मारे गए.बांग्लादेश में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भारत ने कहा था कि चुनाव कराना एक संवैधानिक आवश्यकता थी और देश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपना काम करने देना चाहिए. भारत ने कहा था, ‘‘हिंसा से आगे का रास्ता नहीं निकल सकता. बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपना काम करने देना चाहिए.’’