नृत्यांगना के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में एक और गिरफ्तार

हैदराबाद: मुंबई की एक 26 वर्षीय नृत्यांगना के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने आज यहां एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरिकृष्ण ने बोवेनपल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया जिसने उसे केंद्रीय अपराध थाने (सीसीएस) को सौंप दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 10:58 PM

हैदराबाद: मुंबई की एक 26 वर्षीय नृत्यांगना के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने आज यहां एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरिकृष्ण ने बोवेनपल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया जिसने उसे केंद्रीय अपराध थाने (सीसीएस) को सौंप दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने कहा कि शहर पुलिस ने कल मामले के दो आरोपियों पी वेंकट राजू नाम के एक व्यापारी और हैप्पी उर्फ नितिन यादव नाम के एक इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. दोनों को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अब भी दो अन्य आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.

घटना 31 दिसंबर, 2013 और एक जनवरी, 2014 की दरमियानी रात को हुई. पीड़िता ने पहले मुंबई पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. हैप्पी ने पीड़िता को एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए 1 लाख रपए देने की पेशकश की थी. आरोपी ने पीड़िता के मुंबई से आने के बाद उसे नशीला पदार्थ मिलाकर शीतल पेय पिलाया और इसके बाद उसे निगमपेट इलाके के एक घर में ले गया जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया था कि आरोपियों ने पीड़िता का एटीएम कार्ड भी चुरा लिया और उससे 57,000 रपए निकाले. बाद में उन्होंने पीड़िता को मुंबई जाने वाली एक बस में बिठा दिया. पीड़िता तब भी नशे की हालत में थी.

Next Article

Exit mobile version