20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटा, आज हरीश रावत करेंगे कैबिनेट बैठक

नयी दिल्ली : उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत का फ्लोर टेस्ट हुआ जिसमें हरीश रावत को जीत मिली थी. आधिकारिक तौर पर नतीजे कल सीलबंद हो गये थे जिसे आज सुप्रीम कोर्ट […]

नयी दिल्ली : उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत का फ्लोर टेस्ट हुआ जिसमें हरीश रावत को जीत मिली थी. आधिकारिक तौर पर नतीजे कल सीलबंद हो गये थे जिसे आज सुप्रीम कोर्ट में खोला गया जिसमें रावत को 61 में से 33 वोट मिले. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने बैठक में उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला लिया. इस बीच कल सुबह दस बजे हरीश रावत कैबिनेट की बैठक करेंगे.

बहुमत मिलने के बाद हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका संविधान के एक रक्षक के रूप में आगे आया और निर्णय सुनाया. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं. रावत ने कहा कि मैं भारत सरकार और एटर्नी जनरल का भी धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने उदारता दिखाते हुए लिफाफे के खुलने के पहले ही उत्तराखंड से राष्‍ट्रपति शासन हटाने का निर्णय लिया.

रावत ने कहा कि कैबिनेट बहाल करने के बाद मैं कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलूंगा और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दूंगा. मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से भी मुलाकात करुगा और कहूंगा राज्य को आपके सहायता की जरुरत है. मैं उनसे यह भी विनती करुंगा कि राज्य के साथ मिलीकर काम करें. रावत ने कहा कि मैं अपनी पार्टी पीडीएफ यूकेडी बीएसपी और निर्दलीय वि धायकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें समर्थन दिया. मैं भीम लाल आर्य का भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा भाजपा वालों को भी धन्यवाद वे सब पुरानी बातें भूल जायें और राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करें.

बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह जनता की जीत है.इससे पहले कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी को कड़ा सबक मिला है. चाहे कितनी भी कोशिशें कर लें. न तो वह कांग्रेस को डरा सकते हैं और न लोकतंत्र को नष्ट कर सकते हैं.

इससे पहले आज विधानसभा के प्रमुख सचिव बहुमत परीक्षण वोटिंग के सीलबंद लिफाफे लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. इस घटनाक्रम के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आज कहा है कि उत्तराखंड से राष्‍ट्रपति शासन हटा लिया जाएगा. सरकार की ओर से एटर्नी जनरल ने कोर्ट में कहा कि जैसा की यह साबित हो चुका है कि हरीश रावत ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल कर लिया है इसलिए केंद्र सूबे से आज राष्‍ट्रपति शासन हटा लेगा.

मामले पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना सबकुछ लगा दिया जितना बुरा हो सकता था किया लेकिन हमने अपना सर्वोत्तम किया जिसका परिणाम सबके सामने है. उत्तराखंड में लोकतंत्र की जीत हुई है. मुझे आशा है कि मोदी जी इससे सबक लेंगे. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि हमारे महापुरुषों ने संस्थानों को बनाया ताकि लोकतंत्र की हत्या न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें