Loading election data...

संघ प्रमुख मोहन भागवत से होगी तृप्ति देसाई की मुलाकात

पुणे : भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई से मिलने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत तैयार हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात जून महीने के बाद होगी. संगठन में महिलाओं को सदस्य बनाने की मांग को लेकर तृप्ति ने मोहन भागवत से मुलाकात के लिए समय मांगा था. बहरहाल, यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 11:16 AM

पुणे : भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई से मिलने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत तैयार हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात जून महीने के बाद होगी. संगठन में महिलाओं को सदस्य बनाने की मांग को लेकर तृप्ति ने मोहन भागवत से मुलाकात के लिए समय मांगा था. बहरहाल, यह बैठक जल्दी होती प्रतीत नहीं हो रही.

आरएसएस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे ने बताया कि जून तक मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविरों में शिरकत को लेकर व्यस्त हैं. देशपांडे ने कहा, ‘‘ तृप्ति देसाई भागवत जी से मुलाकात करना चाहती हैं. वैसे तो संघ के राष्ट्रीय शिविरों का देश में आयोजन हो रहा है और भागवत जी मई और जून में इन शिविरों में हिस्सा लेंगे इसलिए इस दौरान उनकी मुलाकात तय कर पाना संभव नहीं है.” उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने उनके जरिए तृप्ति को यह संदेश देने के लिए कहा है कि जून के बाद ही बैठक हो पाएगी.

संपर्क करने पर तृप्ति ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आरएसएस हमारी मांग पर कार्रवाई करेगा और एक सकारात्मक फैसला लेगा. हमलोग जुलाई तक इंतजार करने के लिए तैयार हैं.”

Next Article

Exit mobile version