14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 साल की उम्र में पहली बार मां बनीं दलजिंदर कौर

नयी दिल्‍ली: किसी भी विवाहित स्‍त्री के लिए मां बनना सबसे बड़ा सुख होता है, कुछ ऐसा ही कहना है 72 साल की उम्र में मातृत्‍व का सुख पाने वाली दलजिंदर कौर का. पिछले महीने आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से इस महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है. दो साल तक हरियाणा में इलाज चलने […]

नयी दिल्‍ली: किसी भी विवाहित स्‍त्री के लिए मां बनना सबसे बड़ा सुख होता है, कुछ ऐसा ही कहना है 72 साल की उम्र में मातृत्‍व का सुख पाने वाली दलजिंदर कौर का. पिछले महीने आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से इस महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है. दो साल तक हरियाणा में इलाज चलने के बाद दलजिंदर कौर और उन‍के पति मोहिंदर सिंह गिल (79) को संतान सुख की प्राप्ति हुई है.

दलजिंदर कौर ने बताया कि उनकी शादी की 46 साल बीत चुके हैं और दोनों संतान होने की सारी उम्‍मीदें खो चुके थे. वहीं बच्‍चे के जन्‍म के बाद उनका कहना है कि आखिकार भगवान ने उनकी सुन ली. ऐसी ऊर्जा आजतक उन्‍हें कभी नहीं मिली. वे बच्‍चे की देखभाल अच्‍छे से कर रही हैं.

उन्‍होंने आगे बताया कि उन्‍हें आईवीएफ ट्रीटमेंट के बारे में एक विज्ञापन से पता चला. दोनों ने खुद को एक और मौका देने की सोची. दलजिंदर जब क्‍लीनिक पहुंची तो उन्‍होंने अपनी उम्र 70 बताई लेकिन क्‍लीनिक ने बताया कि उनी उम्र 72 है. खास बात य‍ह है कि यह बच्‍चा इसी दंपति के स्‍पर्म और एग से पैदा हुआ है.

फर्टिलिटी क्‍लीनिक के डॉक्टर अनुराग बिश्‍नोई ने कहा,’ शुरुआत में आईवीएफ को लेकर थोड़ी चिंता थी. लेकिन दलजिंदर की रिपोर्ट्स के बाद पता चला कि वे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. दरअसल इससे पहले दलजिंदर की दो आईवीएफ साइकल फेल हो चुकी थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें